• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दिव्यांग युवाओं के लिए वोकेशनल ट्रैनिग कोर्स आरंभ

Vocational courses for youth started divyanga Tranig - Sirmaur News in Hindi

नाहन। उपायुक्त सिरमौर बीसी बडालिया ने आस्था वेलफेयर सोसाईटी नाहन द्वारा मानसिक रूप से दिव्यांग युवाओं के लिए चलाए जाने वाले वोकेशनल ट्रैनिंग कोर्स का विधिवत रूप से शुभारम्भ किया। इस अवसर पर बीसी बडालिया ने कहा कि इस ट्रैनिंग कोर्स में 21 युवा प्रतिभागी भाग ले रहे है। उन्होंने कहा कि मानसिक रूप से दिव्यांग युवाओं के लिए चलाए जाने वाले यह कोर्स हिमाचल प्रदेश सहित देश में एक बेहतर शुरूआत है। उन्होंने कहा कि तीन माह तक चलने वाले इस कोर्स में इन युवाओं को आतिथ्य सत्कार का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के उपरान्त इन प्रतिभागियों को विभिन्न होटलों, रेस्टोरेन्ट इत्यादि में रोजगार उपलब्ध करवाया जाएंगा जिससे यह युवा भी समाज में आत्मनिर्भर बनकर समाज के साथ अपना जीवन यापन कर सके। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों की सुरक्षा से कुशल नीतियों एवं कार्यकमों के माध्यम से उन्हें औपचारिक शिक्षा के साथ-साथ कौशल दक्षता से परिपूर्ण व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करके रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है जोकि दिव्यांगों को स्वावलम्बी बनाने में सहायक सिद्व हो रही है।
उन्होंने कहा कि जिला में 5288 दिव्यांगों को मुफ्त यात्रा पहचान पत्र दिए गए है तथा 3382 दिव्यांग पेंशनधारक है। उन्होंने बताया कि दिव्यांगों को सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य व पुनर्वास के साथ-साथ दिव्यांगों की योग्यताओं का आंकलन कर उन्हें सौहार्दपूर्ण एवं सुविधाजनक वातावरण प्रदान करके उन्हें परिवार, समाज व देश की प्रगति में योगदान देने तथा सम्मान पूर्ण जीवन-यापन करने योग्य बनाने हेतु प्रतिबद्ध है। आस्था वेलफेयर सोसाईटी नाहन के अध्यक्ष असलम खान ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा ट्रैनिंग कार्यक्रम बारे जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर एसडीएम नाहन कृतिका कुल्हारी, आस्था वेलफेयर सोसायटी नाहन के समन्वयक आशुतोष गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

[@ अजब गजबः 200 ग्राम का गेहूं का दाना]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-Vocational courses for youth started divyanga Tranig
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: vocational, courses, youth, started, divyanga, tranig, sirmaur news, himachal news, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, sirmaur news, sirmaur news in hindi, real time sirmaur city news, real time news, sirmaur news khas khabar, sirmaur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved