• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

वीरभद्र सातवीं बार संभालेंगे प्रदेश की कमानः अग्निहोत्री

Virbhadra singh will became CM in seventh time-  Agnihotri - Una News in Hindi

ऊना। उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार पुन: रिपीट होगी और वीरभद्र सिंह सातवीं बार प्रदेश की बागडोर संभालेंगे। उन्होंने कहा कि मिशन फिफ्टी प्लस का राग अलाप रहे भाजपा नेताओं के सपने कभी पूरे नहीं होंगे। कांग्रेस पार्टी हिमाचल में फिर से डंके की चोट पर सरकार बनाएगी।
हरोली विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को जनसंपर्क अभियान के दौरान उद्योग मंत्री ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश ने विकास की नई बुलंदियां छुई हैं। बीते 4 सालों के दौरान प्रदेश में हर वर्ग के कल्याण के लिए अनेक क्रांतिकारी योजनाओं को पूरी मुस्तैदी से अमली जामा पहनाया गया है । उद्योग मंत्री ने अधिकारियों को पंडोगा में एक करोड़ की लागत से बनने वाली संपर्क मार्गों और पालकवाह में 25 लाख की लागत से तैयार होने वाले जलाशय को समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने पालकवाह के जलाशय को पूरा करने की मियाद 31 मार्च तय कर दी और कहा कि इस जलाशय के बनने से पालकवाह की खूबसूरती में और निखार आएगा।
उद्योग मंत्री ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र पंडोगा में 15 करोड़ की लागत से बन रहे कॉमन फैसिलिटी सेंटर में दुकानों, बैंक व विश्राम ग्रह की सुविधा भी होगी और यह 30 जून तक बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पंडोगा में 5 करोड़ से लेबर हॉस्टल का काम युद्धस्तर पर चल रहा है और 40 करोड़ की लागत से 132 के वी विद्युत सब स्टेशन बनने जा रहा है, जिससे यहां पर बिजली की समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाएगी। पंडोगा में एक करोड़ की लागत से समुदायक भवन भी बन रहा है। उन्होंने कहा कि पंडोगा में बिजली की तारों व खंभों के लिए 7 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है और हाल ही में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में पंडोगा में आईटीआई खोलने को भी मंजूरी प्रदान कर दी गई है। उन्होंने कहा कि 18 करोड़ की लागत से होशियारपुर झलेड़ा सडक़ स्तरोन्नत की गई है। पंडोगा औद्योगिक क्षेत्र में एक पुल का निर्माण तेजी से जारी है, जबकि एक अन्य पुल के निर्माण के लिए टेंडर कर दिए गए हैं ।

पालकवाह के विकास का उल्लेख करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि यहां पर 25 करोड़ की लागत से प्रदेश का पहला स्किल डेवलपमेंट सेंटर और सात करोड़ की लागत से जिला का पहला ऑडिटोरियम बन रहा है। एक करोड़ की लागत से अस्पताल भवन भी निर्मित किया जा रहा है।
इस अवसर पर हरोली ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष रणजीत राणा, जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर, वनमंडलाधिकारी आरके डोगरा, एसडीएम धनवीर ठाकुर, राकेश दत्ता, पूनम दत्ता, सुरेखा राणा, कै. जगदेव चंद, कमलदेव, विनोद बिटटू, संदीप अग्निहोत्री, कैप्टन शक्ति चंद, सुखविंदर कौर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज

यह भी पढ़े

Web Title-Virbhadra singh will became CM in seventh time- Agnihotri
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: virbhadra singh, cm, seventh, time, mukesh agnihotri, himachal news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, una news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved