• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

उत्तराखंड: दूरस्थ इलाकों तक पहुंची आग,हेलीकॉप्टर उड़ाने प्रभावित

देहरादून।जंगलों की आग से चारों ओर फैले काले धुएं ने हेलीकॉप्टर कंपनियों का रास्ता रोक दिया है। 9 मई से केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू हो रही है। केदारघाटी में तैयारियां पूरी करने के लिए हेलीकॉप्टर कंपनियों को पहुंचना था, लेकिन जंगलों की आग ने हेली सेवाओं की भी दिक्कतें बढ़ा दी हैं। कंपनियों के सूत्र बताते हैं कि पहाड़ों में जंगलों की आग और धुआं हेलीकॉप्टर की उड़ाने प्रभावित कर सकता है।

कंपनियां तब तक केदारघाटी आने में असमर्थता जाहिर कर रही हैं जब तक अच्छी विजिबिलिटी और क्लीयर एयर रूट न मिल जाए।  डीजीसीए की टीम निरीक्षण के बाद तय करेगी कि क्या इस आग और धुंध में हेली सेवाएं चल पाएंगी या नहीं या कुछ बदलाव होगा। रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी डॉ. राघव लंगर ने बताया कि पांच मई को डीजीसीए की टीम केदारघाटी पहुंचेगी।

हमें हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने के लिए केदारघाटी आना था, लेकिन जंगलों में भीषण आग लगी है और चारों ओर धुआं है। ऐसे में सामान सड़क से भेजा गया है। धुएं के बीच हेलीकॉप्टर का संचालन जोखिमभरा है।

रविवार को दस से अधिक स्थानों पर आग...


चमोली जिले में रविवार को दस से अधिक स्थानों पर जंगलों में आग भड़क गई। एनडीआरएफ और वन विभाग की तीन-तीन टीमें आग बुझाने के लिए निकली हैं। वन विभाग का दावा है कि सात स्थानो पर ही जंगल में आग लगी। 
डीएफओ एनएन पांडे ने बताया कि रविवार को सात जगह लगी आग रात तक बुझा दी जाएगी। आर्मी की इको फोर्स को भी जानकारी दी गई है कि यदि आवश्यकता पड़ी तो उनका सहयोग लेंगे।  जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन का कहना है कि चमोली जिले में जंगलों की आग बहुत चिंताजनक नहीं कही जा सकती। आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।

इससे पहले की खबर...

उत्तराखंड की जगलों में लगी हुई भीषण आग पर क़ाबू पाने के लिए एनडीआरएफ की टीम ऑपरेशन में जुटी हुई है। एनडीआरएफ के अलावा एसडीआरएफ और थलसेना के जवान आग बुझाने की लगातार कोशिशें कर रहे हैं। एमआई-17 हेलीकॉप्टर तैनात कर दिए गए हैं जिनके जरिए पानी का छिडक़ाव किया जाएगा। यहां बता दें कि आग गरमी के चलते लगी है। इस आग में अब तक सात लोग मारे जा चुके हैं जबकि 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं। उधर, अल्मोड़ा व नैनीताल में जंगलों में लगी आम पर काबू पाने के लिए एनडीआरएफ के 40 जवानों की टुकड़ी पहुंच गई है। नैनीताल जिला प्रशासन ने भीमताल और आसपास के क्षेत्रों के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए हेलीकप्टर मंगाया, जिससे रविवार को जंगलों पर कृत्रिम बरसात कराई गई। शनिवार को भी एमआई-17 ने भीमताल झील से पानी लेकर जंगल में लगी आग बुझाई थी।

यह भी पढ़े

Web Title-Uttarakhand Government Deploys Mi-17 Choppers To Douse Forest Fire
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: uttarakhand government, deploys, mi-17 choppers, douse, forest, fire, indian army, hindi news, news in hindi, hindinews, news hindi, breaking news in hindi, today news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved