• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

यूपी चुनाव:पांचवें चरण का मतदान संपन्न,5 बजे तक 57.36% मतदान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को नेपाल से लगे तराई और पूर्वी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 51 सीटों पर शाम 5 बजे मतदान संपन्न हो गया। शाम 5 बजे तक 51 सीटों पर 57.36 फीसदी मत पड़ चुके हैं।

इससे पहले एक बजे तक 38.72 फीसद वोटिंग हुई। मतदान का यह दौर समाजवादी पार्टी और भाजपा, दोनों के लिए बुहत अहम है। भाजपा को सत्ता तक पहुंचने के लिए और सपा को अपनी सत्ता बचाए रखने के लिए। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के लिए पांचवां फेज ‘करो या मरो’ जैसा है। जिन 51 सीटों पर मतदान हो रहा है, साल 2012 में उनमें से 37 सीटें सपा ने जीती थीं।

वहीं, वोटिंग के शुरूआत में अमेठी के राजघराने के राजा संजय सिंह समेत दोनों रानियों अमिता और गरिमा सिंह ने भी मतदान किया। यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति भी सुबह-सुबह पोलिंग बूथ पर वोटिंग करने के लिए पहुंचे। भाजपा के स्टार प्रचारक और सांसद विनय कटियार ने कटरा के पोलिंग बूथ पर वोट डाला। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि विकास के साथ-साथ राम मंदिर भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि वे पचास हजार के अंतर से जीत दर्ज कर रहे हैं।

वहीं, वोटिंग शुरू होने के कुछ देर बाद बहराइच के जरवल में एक परिवार ने पहले मतदान किया फिर घर में रखी अर्थी को उठाया। बूथ संख्या 370 पर सुबह 7.40 बजे पहुंचकर पूरे परिवार ने मतदान किया। इस चरण में समाजवादी पार्टी (सपा)-कांग्रेस गठबंधन का खासतौर पर लिटमस टेस्ट होगा, क्योंकि इस चरण में जिन सीटों पर मतदान होना है उनमें करीब 80 प्रतिशत पर इन्ही दलों का कब्जा है। इसमें कांग्रेस के गढ अमेठी समेत सुलतानपुर, फैजाबाद, अंबेडकरनगर और बहराइच में भी मतदान है। अंबेडकरनगर जिले के आलापुर (सु0) सीट से सपा प्रत्याशी की मृत्यु हो जाने से चुनाव निरस्त कर दिया गया है। अब वहां आगामी नौ मार्च को मतदान होगा।


[ यहां कब्र से आती है आवाज, ‘जिंदा हूं बाहर निकालो’ ]

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-UP Election: Phase 5 Polling ends
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: up election, up election 2017, phase 5 polling in up, 5th phase voting start, live updates of up election, akhilesh yadav, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved