• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद नेपाल से चला रहा अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट

काठमांडू। नेपाल पुलिस नेपाल के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कोकीन की तस्करी के तार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुडे होने की जांच कर रही है। नेपाल पुलिस ने हाल ही में तीन पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है जिनके संबंध अंतरराष्ट्रीय ड्रग बाजार से जुडे हैं और उनके बारे में माना जा रहा है कि वे दाऊद के करीबी हैं।

नेपाल पुलिस ने कुछ पाकिस्तानी नागरिकों के तार नकली मुद्रा से लेकर सफेद और भूरे रंग वाली हेरोइन की तस्करी और एशिया से यूरोप में कोकीन की तस्करी में जोडने में सफलता पाई है। नेपाल के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने तीन विदेशी नागरिकों और एक नेपाली नागरिक से दो किलो से ज्यादा कोकीन जब्त की है जिसकी कीमत 3.30 करोड रूपये से अधिक है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि नेपाल में ड्रग के धंधे में कुछ प्रभावशाली ड्रग तस्करों का हाथ है।

एनसीबी के प्रमुख और पुलिस के उपमहानिरीक्षक जय बहादुर चंद ने बताया कि वेेनेजुएला का येमेरिस कारमेन नारवेज, नाइजीरिया का मोहम्मद लामिन डाबो, भारत का तौहिद खान और नेपाल का दिल बहादुर गुरूंग कोकीन के साथ पकडा गया। इन गिरफ्तार किए गए लोगों के संबंध हांगकांग से थे जिनमें इनकी पाकिस्तानी नागरिकों ने मदद की थी। उन पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान वाहिद खान, अब्दुल रज्जा उर्फ चाचा और उसके भाई के रूप में की है। उसका भाई दाऊद का काफी करीबी माना जा रहा है। भारत को 1993 के मुंबई बम ब्लास्ट में भी साजिशकर्ता के रूप में इसकी तलाश है।

भारतीय खुफिया ब्यूरो से भेजी गई गुप्त सूचना के आधार पर नेपाल पुलिस ने इस रैकेट के कुछ लोगों की गिरफ्तारी की जिनके संबंध पाकिस्तानी नागरिकों से पाए गए। सूत्रों ने बताया कि चाचा और दो अन्य, जिनकी पहचान टाईगर और राजा भाई के रूप में हुई है, उन्हें दाऊद का करीबी माना जा रहा है जो इस ड्रग तस्करी का रैकेट दुबई, मलेशिया और हांगकांग में बैठ कर चला रहा है।


यह भी पढ़े

Web Title-underworld don dawood operating international drug racket from nepal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: underworld don, dawood, international drug racket, nepal, hindi news, news in hindi, hindinews, news hindi, breaking news in hindi, today news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved