जयपुर। एटीएस में तैनात एएसपी आशीष प्रभाकर ने एक नहीं दो सुसाइड नोट छोड़े हैं। इसमें उन्होंने लिखा है कि पूनम कोचिंग के बहाने अफसरों को अपने प्यार में फंसाती थी, फिर उन्हें ब्लैकमेल करती थी। मुझे भी वह चार साल से ब्लैकमेल कर रही थी। बता दें कि आशीष ने गुरुवार देर रात कार में अपनी महिला मित्र पूनम को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार कर जान दे दी थी। पुलिस को आशीष के लिखे दो सुसाइड नोट्स मिले हैं। एक पुलिस के नाम तो दूसरा परिवार के नाम है। इसमें लिखा है कि पूनम मुझे पिछले 4 साल से ब्लैकमेल कर रही थी। वह आरएएस की कोचिंग के बहाने मेरे संपर्क में आई। पूनम अपने प्यार के जाल में फंसाती और फिर ब्लैकमेल करती थी। इसलिए मैं उसे सजा देना चाहता था। वह मुझे ही नहीं और अधिकारियों को भी अपने प्यार में फंसाती और ब्लैकमेल करती। मैं अपने परिवार से प्यार करता हूं। मैं अपने बच्चों से प्यार करता हूं। मैं सबके लिए कुछ करना चाहता था। आशीष ने जिस महिला मित्र पूनम की गोली मारकर हत्या की, वह अलवर के राजगढ़ की रहने वाली है। आशीष ने जयपुर में कोचिंग इंस्टीट्यूट खोला था। यहीं पूनम उनके कॉन्टैक्ट में आई। फिलहाल पुलिस अभी इस लडक़ी के बारे में कुछ नहीं बता रही है। उधर, आशीष की पत्नी अनीता जयपुर में मायके में रह रही थीं। प्रभाकर को अजमेरी गेट के पास पुलिस क्वार्टर मिला हुआ था। प्रभाकर के साथी अफसरों के मुताबिक, वे उदास रहते थे। राजस्थान पुलिस एकेडमी (आरपीए) में 10 महीने की ट्रेनिंग पूरी कर 20 दिन पहले ही एटीएस में प्रशासनिक काम देखने लगे थे। आशीष ने गाड़ी में सुसाइड नोट भी छोड़ा है। पुलिस मान रही है कि आशीष ने सुसाइड नोट महिला मित्र से मिलने से पहले लिखा था।
साहित्यकार के बेटे थे आशीष
[@ 27 लाख की यह कार साढ़े 53 लाख में हुई नीलाम, जानें क्यों हुआ ऐसा]
महाराष्ट्र : एकनाथ शिंदे ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, देवेंद्र फडणवीस बने डिप्टी सीएम, देखें तस्वीरें
एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाकर भाजपा ने खेला बड़ा दांव, बढ़ गई उद्धव ठाकरे की मुश्किलें, जानिए कैसे ?
3.59 करोड़ लोग चूल्हा फूंकने को मजबूर, इतने नकली आंसू कैसे बहा लेते हैं प्रधानमंत्री जी? : राहुल गांधी
Daily Horoscope