• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ग्रामीणों के लिए मुसीबत बनने लगी गाद

The villagers began to be trouble silt - Himachal Bilaspur News in Hindi

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के बैहना जटटा एवं ऋषिकेश सहित अन्य क्षेत्रों के ग्रामीणों को इन दिनों गोविंद सागर झील से बाहर निकलने वाली गाद मुसीबत बनने लगी है। हालत यह है कि गत सप्ताह हुई भारी बारिश के कारण लोगों को गाद पर चलने में काफी मुसीबत झेलनी पड़ रही है। उन्हें इस गाद को जान हथेली पर रखकर पैदल ही पार करना पड़ रहा है। अगर इस पर पैदल चलते हुए किसी से जरा सी भी चूक हुई तो वह गाद में बुरी तरह धंस सकता है। इस रास्ते को सावधानी पूर्वक पार करना पड़ता है। अभी तक इस दिशा में जिला प्रशासन के प्रबंध भी पूरी तरह अधूरे हैं। जिला प्रशासन द्वारा हर वर्ष लोक निर्माण विभाग के माध्यम से अस्थाई तौर पर जंगली घास से गाद पर चलने के लिए रास्ता तैयार किया जाता है लेकिन अभी यह कार्य भी अधूरा है।
गौरतलब है कि बैहना जटटा एवं ऋषिकेश सहित अन्य क्षेत्रों से हर दिन काफी संख्या में लोग बिलासपुर जिला मुख्यालय विभिन्न कार्यो के लिए आते हैं। जिनमें कर्मचारी, कालेज में पढऩे वाले छात्र, अस्पताल जाने वाले रोगी व उनके तीमारदार व दिहाड़ी लगाने वाले मजदूर शामिल होते हैं। इन लोगों को प्राय: यह जनवरी माह व फरवरी तक झेलनी पड़ती है। उसके बाद गर्म मौसम होने के कारण गाद सूख जाती है। गौरतलब है कि 1960 में भाखडा बांध बन जाने के बाद से ही यह समस्या चली आ रही है। तथा अब भी जारी है, जिससे लोगों को दो चार होना पड़ रहा है। इस समस्या के कारण लोगों को कई बार वाया भगेड, कंदरौर व चांदपुर होते हुए बिलासपुर पहुंचना पड़ता है। जिससे लोगों के समय व धन की बर्बादी भी होती है।
फोरलेन विस्थापित एवं प्रभावित समिति के प्रधान राम सिंह का कहना है कि अगर सरकार ने समय रहते बैरी दडौला पुल का निमार्ण कर दिया होता, तो आज यह समस्या नहीं होती। इस पुल का शिलान्यास वर्तमान मुख्यमंत्री ने अपने पूर्व कार्यकाल में किया था लेकिन इस कार्यकाल में भी सिरे नहीं चढ़ पाया है। जबकि इस मांग को इसी समस्या के कारण पिछले काफी समय से उठाया जा रहा है।

[@ 90 की उम्र फिर भी आंख से तिनका निकाल लेते भगत राम]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-The villagers began to be trouble silt
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: villagers, began, trouble, silt, bilaspur news, himachal news, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, himachal bilaspur news, himachal bilaspur news in hindi, real time himachal bilaspur city news, real time news, himachal bilaspur news khas khabar, himachal bilaspur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved