• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

नेता के रिश्तेदार भी मांग सकते हैं टिकट: ओम माथुर

लखनऊ| उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सभी राजीतिक दलों पर जल्द से जल्द टिकट घोषित करने का दबाव बढ़ गया है। इसी बीच उप्र चुनाव संचालन समिति की बैठक में भाग लेने यहां पहुंचे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उप्र प्रभारी ओम माथुर ने साफ तौर पर कहा कि भाजपा में `नेता के पुत्र` और `रिश्तेदार` भी टिकट मांग सकते हैं, पार्टी में कोई आईपीसी की धारा थोड़े ही लगी है। लखनऊ पहुंचे ओम माथुर ने विशेष बातचीत के दौरान कहा, "भाजपा एक लोकतांत्रिक पार्टी है। यहां कोई आईपीसी की धारा नहीं लगी है कि कोई टिकट नही मांग सकता। नेता के पुत्र भी टिकट मांग सकते हैं, लेकिन यह पार्टी तय करेगी कि उम्मीदवार जिताऊ और टिकाऊ है या नहीं। जो पार्टी के मानकों पर खरा उतरेगा उसे ही टिकट मिलेगा। उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर माथुर ने कहा कि उम्मीदवारों के नाम 17 से पहले तय कर लिए जाएंगे, लेकिन वह एक ही बार में घोषित होंगे या अलग-अलग, यह संसदीय बोर्ड तय करेगा। लेकिन एक बात तय है कि जो लखनऊ भेजेगा उसे ही दिल्ली को तय करना है। विधानसभा चुनाव में अन्य दलों के साथ गठबंधन को लेकर माथुर ने कहा कि अभी सिर्फ अपना दल के साथ बातचीत हुई है और एक तरह से वह पार्टी का ही हिस्सा है। भारतीय समाज पार्टी से भी बातचीत चल रही है। हालांकि वह कभी एनडीए का हिस्सा नहीं रहे, लेकिन उनसे बातचीत चल रही है। जल्द ही सबकुछ तय कर लिया जाएगा।भाजपा के उप्र प्रभारी ओम माथुर चुनाव संचालन संमिति की बैठक में हिस्सा लेने यहां पहुंचे थे।उमा भारती और राजनाथ सिंह के बैठक में हिस्सा न लेने की वजहों के बारे में माथुर ने कहा कि ऐसा नहीं है। पार्टी में सभी की जिम्मेदारी तय है। उमा से सुबह ही बात हुई है। राजनाथ ने भी असमर्थता जताई थी, इसीलिए वे नहीं आ सके।यह पूछे जाने पर कि क्या उम्मीदवारों के टिकट दिल्ली में ही तय होंगे, उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। लखनऊ से नामों का जो पैनल भेजा जाएगा, उसमें से ही दिल्ली को तय करना होगा।समाजवादी पार्टी के भीतर चल रही रार को लेकर माथुर ने चुटकी लेते हुए कहा कि कुछ दिनों पहले तो ऐसा लगता था कि वाकई में सपा में झगड़ा चल रहा है, लेकिन मुलायम के कल के बयान के बाद यह तय हो गया है कि सपा का यह झगड़ा केवल भ्रष्टाचार, लूट और अपराध से जनता का ध्यान बांटने के लिए था। माथुर ने कहा कि उप्र की जनता और मतदाता दो महीने से चल रहे इस राजनीतिक नाटक को अच्छी तरह से समझते हैं और इसका जवाब चुनाव में देगी।नोटबंदी को लेकर माथुर ने कहा कि परिवर्तन के यात्राओं के दौरान जिस तरह की भीड राष्टीय अध्यक्ष व प्रधानमंत्री की रैलियों में उमड़ी थी, उससे नहीं लगता कि जनता नोटबंदी से नाराज है। लोगों को इस बात का एहसास हो रहा है कि नोटबंदी का फैसला लेकर प्रधानमंत्री ने अच्छा काम किया है।माथुर से यह पूछे जाने पर कि क्या सर्जिकल स्टाइक भी चुनावी मुद्दा बनेगा तो उन्होंने कहा, "पार्टी इसके पक्ष में नहीं है। सर्जिकल स्टाइक सेना से जुड़ा मुद्दा है और इसको चुनावी मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए।"एक सवाल के जवाब में माथुर ने कहा कि भाजपा चाहती है कि उप्र में सांप्रदायिक माहौल में चुनाव हो। कैराना और बिसाहड़ा की घटनाओं की छाप चुनाव में नहीं दिखाई देनी चाहिए।

[@ Exclusive:10 साल से बेडिय़ों में जकड़ी है झुंझुनूं की जीवणी]

यह भी पढ़े

Web Title-The leader relatives may also ask Tickets in election said Om Mathur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: leader, relatives, may also, ask tickets, election, om mathur, lucknow, up election, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, real time news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved