• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राज्यपाल का गुणवत्तायुक्त कॉरूगेटिड बॉक्स निर्माण की आवश्यकता पर बल

The governor stressed the need to build quality Corugetid box - Shimla News in Hindi

शिमला । राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने अन्तरराष्ट्रीय मापदण्डों के अनुरूप गुणवत्तायुक्त कॉरूगेटिड बक्सों के निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया है ताकि मण्डियों में प्रतिस्पर्धा का सामना किया जा सके। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को फल राज्य के नाम से जाना जाता है और गुणवत्तायुक्त सेब उत्पादन में विशेष पहचान है और अन्तरराष्ट्रीय बाजार में प्रतिस्पर्धा का सामना करने के लिए यह जरूरी है कि गुणात्मक कॉरूगेटिड बक्सों का निर्माण किया जाए और बेहतर विपणन सुविधाएं सुनिश्चित बनाई जाएं।
राज्यपाल चण्डीगढ़ के समीप जीरकपुर में आयोजित भारतीय कॉरूगेटिड बॉक्स निर्माता संघ के वार्षिक सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने खुशी जाहिर की कि हिमाचल प्रदेश कॉरूगेटिड बॉक्स निर्माता एसोसिएशन विपणन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है तथा उम्मीद जताई कि एसोसिएशन फलों की पैकिंग के लिए गुणवत्तायुक्त बक्सों के निर्माण के प्रयासों को जारी रखेगी। आचार्य देवव्रत ने कहा कि देश में बढ़ रही अर्थव्यवस्था के साथ-साथ पैकेजिंग की मांग भी लगातार बढ़ रही है, जिसके चलते अन्तरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप गुणवत्तायुक्त पैकेज बक्सों की मांग को पूरा करने की चुनौती का सामना करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री के मेक.इन.इण्डिया तथा स्टैंड.अप.इण्डिया की पहल देश को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर उत्पादन का पावरहाऊस बनाना तथा नए उद्यमियों को उद्यम शुरू करने में मदद करना है। उन्होंने लोगों से विमुद्रीकरण का सहयोग करने की अपील कीए क्योंकि यह हमारी भावी पीढ़ियों की सुरक्षा की दिशा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
राज्यपाल ने एसोसिएशन के उत्कृष्ट सदस्यों, जिन्होंने कॉरूगेटिड बॉक्स उद्योग के विकास में योगदान किया है, को स्मृति चिन्ह प्रदान किए। कोरू सम्मेलन के अध्यक्ष मुकेश जैन ने सम्मेलन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला।हिप्र कॉरूगेटिड बॉक्स निर्माता एसोसिएशन के अध्यक्ष गगन कुमार ने इस अवसर पर राज्यपाल का धन्यवाद किया।
यह भी पढ़े : रस्म की पाबंदी के बावजूद बैंक पहुंची दुल्हन, पर नहीं मिले ढाई लाख रुपए
यह भी पढ़े : अक्षय कुमार की फिल्म ने तोड़ी पांच हजार साल पुरानी परंपरा ! SEE PICS

यह भी पढ़े

Web Title-The governor stressed the need to build quality Corugetid box
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: governor, stressed, need, build quality, corugetid box, shimla news, himachal news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved