• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अग्निहोत्री ने किया पंजावर में सड़क का शिलान्यास

The foundation stone of the road in Panjavar Agnihotri - Una News in Hindi

ऊना। विकास के नए मील पत्थर हरोली की पहचान बने हैं और आज विकास के तोहफों की बदौलत हरोली विधानसभा क्षेत्र के नाम का डंका पूरे प्रदेश में बज रहा है। यह बात उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कही। पंजाबर में 60 लाख की लागत से बनने वाले सम्पर्क मार्ग पंडोगा, पंजावर जोल मोहल्ला के भूमि पूजन, हरोली में प्रदेश के 68वें उप रोजगार कार्यालय का शुभारंभ और पूबोवाल में प्रदेश कामगार कल्याण बोर्ड की योजना के तहत पात्र 721 महिलाओं को वाशिंग मशीनें, इंडक्शन चूल्हे व साइकिलें वितरित करने के अवसर पर जनसमूह को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र को पिछले 4 सालों के दौरान विकास के नए पंख लगे हैं।
उन्होंने ऐलान किया कि पंजाब में सड़क के निर्माण के दौरान पूरा पंजावर बाजार सीमेंट का किया जाएगा। उन्होंने कहा पंजावर में 124 नंबर ट्यूबवेल ड्रिल हो रहा है और 25 लाख रुपए की लागत से यहां सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा। उद्योग मंत्री ने कहा इसपुर में उपतहसील, खड्ड में गवर्नमेंट कालेज, भदसाली में सब्जी मंडी और पंडोगा में डेढ़ सौ करोड़ की लागत से नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के अलावा और पंडोगा लोअर में आईटीआई खोली जा रही है। उन्होंने कहा हरोली में अब एसडीएम, डीएसपी व तहसील कल्याण कार्यालय के अलावा रोजगार कार्यालय की सुविधा हो गई है। यहां 13 करोड़ से बने भव्य सचिवालय का लोकार्पण 31 मार्च को किया जाएगा जबकि 12 करोड से निर्मित सिविल अस्पताल का तोहफा भी इलाके की जनता को मिला है। उन्होंने कहा पालकवाह में 25 करोड़ से प्रदेश के पहले स्किल डिवेलपमेंट सेंटर का काम युद्धस्तर पर चला हुआ है जबकि बाथू में 15 करोड़ राजीव गांधी कॉमन फेसिलिटी सेंटर का निर्माण किया गया है।
उद्योग मंत्री ने कहा खड्ड को फुटबॉल अकादमी व गवर्नमेंट कॉलेज का तोहफा मिला है। उन्होंने कहा हरोली विधानसभा क्षेत्र में फायर ब्रिगेड की मांग भी लंबे अरसे से की जा रही थी और अब औद्योगिक नगरी टाहलीवाल में फायर ब्रिगेड कार्यालय खोल दिया गया है। उद्योग मंत्री ने कहा कि 56 करोड़ की लागत से हरोली व रामपुर के बीच बन रहा पुल 30 जून तक तैयार हो जाएगा जो प्रदेश का सबसे बड़ा पुल होने का गौरव हासिल करने जा रहा है । उद्योग मंत्री ने कहा कि आज हरोली विधानसभा क्षेत्र उन श्रेष्ठ हलकों की श्रेणी में पहुंच गया हैए जहां सभी सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं। उन्होंने कहा हरोली पूरे प्रदेश में विकसित और चर्चित हल्का है। हरोली में हो रहे विकास पर कुछ लोगों को परेशानी भी हो रही है लेकिन वह हरोली के विकास को लगातार आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश भवन निर्माण एवं अन्य कामगार कल्याण बोर्ड की सचिव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्योति राणा, उपनिदेशक रोजगार के के शर्मा, हरोली ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष रणजीत राणा, बाबा संतोष बिट्टू, जिला परिषद सदस्य सुभद्रा देवी, कामरेड जगतराम, सुरेखा राणा, एडवोकेट धर्म सिंह, मधु धीमान, विनोद बिट्टू, बलवीर चौधरी, राकेश दत्ता, पवन राणा, जोगिंदर मनकोटिया, प्रमोद चौधरी, अवतार सिंह टीटा, उप निदेशक उद्योग अंशुल धीमान, उप निदेशक फैक्ट्रीज एसके धीमान, जिला रोजगार अधिकारी रमेश कटोच, तहसीलदार विजय राय, बलबीर राणा व बख्शीश सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

[@ लादेन के बाद अब बेटाUS के निशाने पर]

यह भी पढ़े

Web Title-The foundation stone of the road in Panjavar Agnihotri
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: foundation, stone, road, panjavar, una news, himachal news, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, una news, una news in hindi, real time una city news, real time news, una news khas khabar, una news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved