• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नये मेडिकल कॉलेज के पहले चरण का काम दिसंबर तक

The first phase of the new medical college by December - Jaipur News in Hindi

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने प्रदेश में स्वीकृत 6 नये मेडिकल कॉलेजों में प्रथम चरण का निर्माण कार्य दिसम्बर माह तक पूर्ण करने एवं अलवर तथा सीकर के मेडिकल कॉलेज के लिए विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार समयबद्ध तरीके से कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।

राठौड़ बुधवार को अपराह्न चिकित्सा शिक्षा निदेशालय में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने भीलवाड़ा, भरतपुर, पाली एवं चूरू में नये मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य की हुयी प्रगति की विस्तार से समीक्षा की एवं दिसम्बर माह तक कार्य पूर्ण कर एमसीआई का प्रथम निरीक्षण करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने बाड़मेर व डूंगरपुर में नये मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्यों में गति लाने के भी निर्देश दिये। चिकित्सा मंत्री ने निर्माण कराने वाली एजेन्सियों से निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने के लिए विशेष गंभीरता बरतने एवं प्रत्येक पखवाड़े में निर्माण कार्य में हुए प्रगति की रिपोर्ट संबंधित नोडल अधिकारी प्रेषित करने के निर्देश दिये।

उन्होंने संबंधित पीएमओ को अपने चिकित्सालयों को क्रमोन्नत करने के लिए किये जा रहे सभी कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने के लिए विशेष तत्परता बरतने के निर्देश दिये। विशिष्ट शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ. पृथ्वीराज ने बताया कि उनके स्तर पर नये मेडिकल कॉलेजों के निर्माण कार्यों की समीक्षा की जा रही है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्वयं अगले माह से संबंधित निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेजों में जाकर निर्माण कार्यों की समीक्षा करेंगे।

यह भी पढ़े

Web Title-The first phase of the new medical college by December
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: first phase, new, medical, college, december in jaipur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved