• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

वृद्धजनों के अनुभवों का मिले देश और समाज को लाभ

The experiences of older persons received benefits to the country and society - Jaipur News in Hindi

जयपुर। प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने कहा है कि देश में विभिन्न सेवा से जुड़े सेवानिवृत्त वृद्धजनों को देश और समाज की प्रगति में सक्रिय योगदान देने के लिए आगे आना चाहिए जिससे देश के दूरदराज में शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य सुविधाओं से वंचित लोगाें को फायदा मिल सके ।शनिवार को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी पंचायतीराज एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित राज्य स्तरीय वृद्धजन सम्मान समारोह में उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में समाज के लिए श्रेष्ठ कार्य करने वाले 54 वृद्धजनों को शॉल ओढ़ाकर, श्रीफल भेंट करने के साथ स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में संयुक्त परिवार की परिकल्पना रही है लेकिन आज यह परम्परा धीरे-धीरे कम होती जा रही है जिससे वृद्धजनों का आज की युवा पीढ़ी को पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि विदेशों में एक परिवार की संस्कृति को छोड़कर हमारी संयुक्त परिवार की संस्कृति को अपना रहे हैं जबकि हमारी युवा पीढ़ी एकल परिवार को बढ़ावा दे रही है जिससे बच्चों पर सुसंस्कार का अभाव देखने को मिल रहा है। इसलिए बुजुर्गों को अपने साथ रखने चाहिए जिससे उनके अनुभवों से आने वाली पीढ़ियाें को अच्छे संस्कार मिल सकेंगे। समारोह की अध्यक्षता करते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक रवि जैन ने उपस्थित वृद्धजनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के युग में हर आदमी आपाधापी के इस जीवन में स्वार्थी होता जा रहा है। बच्चे व युवा सिर्फ अपने लिए जी रहे हैं। परिवार के संरक्षक माता-पिता, दादा-दादी, नाना-नानी के लिए समय नहीं है जो आने वाले समय में समाज के लिए दुःखदायी साबित होगा। उन्होंने वृद्धजनों का आह्वान किया कि आप अनुभवों की खान हैं। इन अनुभवों को भावी पीढ़ी को सही मार्ग दिखाने के लिए उपयोग करें। इस अवसर पर विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन)एम.पी.मीणा, अतिरिक्त निदेशक (सामाजिक सुरक्षा) अशोक जांगिड़, अतिरिक्त निदेशक (देवनारायण)डालचन्द वर्मा सहित विभिन्न डे-केयर सेंटरों के बुजुर्ग व विभाग के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

Web Title-The experiences of older persons received benefits to the country and society
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: minister of social justice and empowerment- arun chaturvedi, ias ravi jain, jaipur hindi news, jaipur news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved