• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, बारिश से ठंड लौटी

Tallest peak snowfall, freezing rain returned - Shimla News in Hindi

शिमला। हिमाचल की ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी होने और निचले इलाकों में बारिश होने से ठंडक फिर से लौट आई है। ऊंचाई वाले जनजातीय जिलों लाहौल-स्पीति, किन्नौर और चंबा के पांगी की ऊंची चोटियां मंगलवार सुबह से शुरू हुए ताजा हिमपात के बाद फिर सफेद हो गई हैं। लाहौल-स्पीति में 13 हजार 50 फीट उंचाई पर स्थित रोहतांग दर्रे, लेडी ऑफ केलंग, सैवन सिस्टरज हिल, गौशाल हिल, कुंजम दर्रो, बहाराचला और त्रिलोकीनाथ में मध्यम दर्जे का हिमपात हुआ है। केलंग में 7 सेंटीमीटर ताजा बर्फबारी होने की सूचना है। जिले के अन्य भागों में भी बर्फ गिर रही हैं।
इसी तरह किन्नौर में किन्नर, श्रीखण्ंड कैलाश पर्वत श्रंखलाओं, मणिमहेश, धौलाधार, चूढ़धार और जलोढीजोत में भी बर्फबारी हो रही है। जबकि पर्यटन स्थलों शिमला, कुफरी, नारकण्डा और मनाली में आज बारिश हुई। शिमला में दोपहर के समय हवाओं के साथ हुई बारिश से तापमान लुढ़क गया और मौसम सर्द हो गया। राज्य के निचले व मैदानी क्षेत्रों में भी मौसम ठंडा होने से लोग फिर से गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आ रहे हैं।
लाहौल-स्पीति जिले का केलंग राज्य में सबसे ठण्डा स्थाना रहा, जहां न्यूनतम तापमान माइनस 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा किन्नौर के कल्पा में 1.4, मनाली में 3, सोलन में 6.5, भुंतर में 7.9, शिमला में 8.1, सुंदरनगर में 8.2, मंडी में 10.5, कांगड़ा में 10.6, उना में 10.7 और नाहन में 18.3 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने अगले 24 घंटों के दौरान उंचे पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात और निचले व मध्यम उंचाई वाले क्षेत्रों में भारी ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा कि 2 मार्च तक समुचे प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का दौर जारी रहेगा।

[ श्याम मसाले ने कराई घर घर में मौजूदगी दर्ज]

[ अजब- गजबः बंद आंखों से केवल सूंघकर देख लेते हैं ये बच्चे]

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-Tallest peak snowfall, freezing rain returned
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: tallest, peak, snowfall, freezing, rain, returned, shimla news, himachal news, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, shimla news, shimla news in hindi, real time shimla city news, real time news, shimla news khas khabar, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved