• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्रतिभा खोज में साकार हुई लोक संस्कृति

talent in folk culture - Bikaner News in Hindi

बीकानेर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय बीकानेर के संयोजन में जिला युवा बोर्ड द्वारा कला रत्न युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव का आयोजन किया गया। इसके प्रथम क्रम में ब्लॉक की प्रतियोगिताओं का आयोजन टाउन हॉल में किया गया। इस अवसर पर मण्डल सचिव देवानन्द पुरोहित एवं सहायक राज्य संगठन आयुक्त(स्काउट) घनश्याम व्यास के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया गया । विभिन्न प्रतियोगिताओं में 90 संभागियों ने भाग लिया । जिसके तहत हुई लोक नृत्य प्रतियोगिता में अर्चना गु्रप प्रथम तथा गायत्री गु्रप द्वितीय स्थान पर रहा । लोक गीत प्रतियोगिता में प्रमोद कुमार व्यास गु्रप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । नाटक में श्यामसुन्दर गु्रप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । शास्त्रीय नृत्य के तहत कथक में जयश्री तरफदार, भूमिका झा, मोनिका प्रजापत क्रमश: प्रथम/द्वितीय/तृतीय स्थान पर रहें । एकल शास्त्रीय गायन प्रतियोगिता में योगेश व्यास ने प्रथम, ऋृषि पुरोहित ने द्वितीय एवं लता मलखत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । चित्रकला में सलोनी पारख ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
आशूभाषण में चंचल भाटी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । फलूट में मदन गोपाल स्वामी/ तबला में बह्मदेव पुरोहित/हारमोनियम में प्रदीप राणा /गिटार में मीनल गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।प्रतियोगिताओं में डा ऋषभ जैन, डा रोजी श्रीवास्तव, नारायण रंगा, राजकुमारी मारू, प्रघुमन गोस्वामी व भुवनेश्वरी राजोरिया आदि ने निर्णायकों की भूमिका का निर्वाहन किया । आयोजन में सी ओ (गाइड) मीनाक्षी भाटी, रामेश्वर मारू, रमेश ओझा, ठाकुरदास स्वामी आदि ने सहयोग किया । महोत्सव के सचिव सर्कल आर्गेनाइजर स्काउट जसवन्तसिंह राजपुरोहित ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी बीकानेर के निर्देशानुसार हुई इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी 4 दिसम्बर तक टाउन हॉल में होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकेगें ।


बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें

यह भी पढ़े

Web Title-talent in folk culture
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: talent, folk , culture, bikaner, rajasthan hindi news , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bikaner news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved