• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

टी-20: नया इंट्री प्वाइंट मैच में असुविधाओं से बचाने में होगा कारगर : डीएम

T-20: The new entry point in the match will be effective in the prevention of inconveniences said DM - Kanpur News in Hindi

कानपुर। ग्रीन पार्क में होने वाले टी-20 मैच में असुविधाओं से निपटने के लिए इस बार एक नया इंट्री गेट बनाया गया है। 11 ए नाम से बने इंट्री प्वाइंट से डायरेक्टर पवेलियन की पार्किंग इसमें होगी, यह क्षेत्र टीन शेड से पैक रहेगा। मैच ड्यूटी व गेट पर लगे अधिकारी प्लेयर्स की इंट्री, गैलेरी में विशेष ध्यान दें। यह बात सोमवार को स्टेडियम के मीडिया हॉल में डीएम कौशल राज शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कही।
उन्होंने महत्वपूर्ण जोन के बारे में अधिकारिआें को निर्देश देते हुए कहा कि मैदान की तरफ से प्लेयर्स के बैठने वाली जगह में पब्लिक की भीड़ न आने पाए। डायरेक्टर पवेलियन से ऊपर की तरफ जाने में बच्चों, महिलाओं को आसानी से इंट्री हो। सीट नम्बर के हिसाब से सभी बैठें, ताकि किसी को असुविधा न हो। इसके लिए सिविल डिफेन्स के व्यक्ति तैनात किये जाएंगे।
वीआईपी पवेलियन सेक्टर मजिस्ट्रेट देखेंगे। टिकट में प्रिंट सही तरीके से जांचने के बाद ही दर्शकों को इंट्री दी जाएगी। शाम 4 बजे के बाद इंट्री बंद हो जाए। गाड़ियाें के इंटर करने के साथ ही उसमें सवार लोगों के पास है या नहीं यह भी चेक कर लें।
ए, बी गवर्नर बालकनी के लिए एक नम्बर गेट से इंट्री होगी। सी बालकनी की जितनी क्षमता निर्धारित की गई है उतने लोग ही बैठें, यह सुनिश्चित करवाया जाये।
मीडिया जोन में सही तरीके से इंट्री हो। फ्लड लाइट से कनेक्ट चारों जेनरेटर सही स्थिति में हो और उनके मेंटिनेंस की टीम भी साथ मौजूद रहे। सोफे की लाइन एक हो, बाकी जगह कुर्सी का उपयोग करें ताकि ज्यादा जगह उपलब्ध हो। सभी सफाई कर्मी उपकरण के साथ मौजूद हो व शौचालय, बाथरूम की साफ सफाई की व्यवस्था चाक-चौबंद रहे। मैच से एक दिन पूर्व 25 जनवरी को 3:30 बजे ड्यूटी रिहर्सल होगा।
डीएम ने निर्देश देते हुआ कहा, सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने जोन देखे, कमी हो तो बताये। इस अवसर पर एडीएम सिटी के.पी. सिंह, एसपी सिटी सचिन्द्र पटेल, एडीएम एल/ए समीर वर्मा, प्रभारी डी. डी. वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

[@ यहां मरने के बाद भी होती है शादी, मंडप में दूल्हा-दुल्हन...]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-T-20: The new entry point in the match will be effective in the prevention of inconveniences said DM
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: t-20, new entry point, in the match, will be effective, in the prevention, of inconveniences, said dm, up hindi news, up news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kanpur news, kanpur news in hindi, real time kanpur city news, real time news, kanpur news khas khabar, kanpur news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved