• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एसवाईएल पर बादल निभा रहे है चौटालों से दोस्ती : एनएसएफ

SYL is playing on cloud Chautalon friendship from NSF - Amritsar News in Hindi

अमृतसर। नेशनल स्टूडेंटस फेडरेशन (एनएसएफ) की पंजाब प्रदेश कार्यकारिणी कमेटी ने एसवाईएल मामले में अकाली दल बादल और कांग्रेस को जिम्मेवार ठहराया है। दोनों पार्टियां अपने सत्ता प्राप्ति के स्वार्थों के लिए इस मामले को कैश करते रहे। अब जबकि पंजाब का पानी बाहर जाना तय हो चुका है। तो पंजाब के अकाली कांग्रेसी चुप्पी धारण कर घरों के अंदर दुबक गए है।
एनएसएफ के महामंत्री राजविंदर राजा ने कहा कि पंजाब के पानी के लिए कुर्बानियों के एलान करने व राज्य भर में होर्डिंग लगाने वाले अकाली दल बादल के नेता चौटालों को खुश करने के लिए चुप्पी धारण करके बैठक गए है। जबकि कांग्रेस के राज्य अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी पुरानी सोच को शक्ति देने के लिए इस मामले से किनारा करने लग पड़े है।
एनएसएफ नेता ने कहा कि पंजाब का पानी सिर्फ पंजाब की धरती को सींचने के लिए है। अगर इस के बाद पानी बचता है तो वो पानी किसी अन्य राज्य को दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने एसवाईएल मुद्दे पर पहले ही अकाली दल बादल को स्पष्ट किया है कि अगर अकाली दल इस मामले को लेकर कोई आंदोलन शुरू करता है तो केंद्र से हरसिमरत कौर बादल को भी त्याग पत्र देना होगा। इसी को मुख्य रखते हुए अकाली दल अब इस मामले में कुछ भी बोलने और आंदोलन शुरू करने के लिए तैयार नहीं है।
एनएसएफ नेता ने कहा कि अकाली दल बादल ने पंजाब के पानी को लेकर आज तक राजनीति करते हुए सत्ता पर कब्जा जमाए रखा और सत्ता की आड़ में ही अरबों रूपये का साम्राज्य इक_ा कर लिया। आज जबकि सचमुच अदालत के आदेशों पर पंजाब का पानी छीना जा रहा है तो पानी के नाम पर पंजाब के लोगों की भावनाओं को कैश कर सत्ता का सुख भोगते रहे बादल अब चुप्प है। उन्होंने कहा कि आज समय की जरूरत है कि पंजाब के लोगों को अकाली दल बदल और कांग्रेस के नेताओं के बुर्के के पीछे छुपे हुए चेहरों को पहचानते हुए पानी की रक्षा के लिए संघर्ष के मैदान में कूदना होगा। यही सही रास्ता होगा। इस अवसर पर एनएसएफ के नेता एडवोकेट गगन भाटिया, राजविंदर सिंह राजबीर, सतविंदर सिंह , पवन पुंज और विकास बेरी आदि भी मौजूद थे।

[ श्याम मसाले ने कराई घर घर में मौजूदगी दर्ज]

[ एक ऐसा मंदिर जिसमें शिला रूपी स्वयंशम्भू का आकार बढ़ रहा है ]

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-SYL is playing on cloud Chautalon friendship from NSF
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: syl is playing on cloud chautalon friendship from nsf, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, amritsar news, amritsar news in hindi, real time amritsar city news, real time news, amritsar news khas khabar, amritsar news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved