• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हुड्डा दोगलापन छोड़ एसवाईएल की खुदाई के लिए इनेलो के साथ आएं- चौटाला

SYL Hooda for digging up hybridity Aan- with Dal Chautala - Kaithal News in Hindi

कैथल। इनेलो के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार में बैठे लोगों को आज हरियाणा के हितों से कोई सरोकार नहीं है। एसवाईएल के मुद्दे पर जहां भाजपा का चेहरा बेनकाब हुआ है वहीं पर कांग्रेस का भी दोहरा चरित्र हरियाणावासियों के सामने आ गया है।

पूर्व सी.एम. भूपेंद्र हुड्डा पर तंज कसते हुए चौटाला ने कहा कि हुड्डा एस.वाई.एल. मुद्दे पर मेरा नाम लेकर नोटंकी करने की बात कहते हैं जबकि मैं आज भी हुड्डा को निमंत्रण देता हूं कि अगर वो हरियाणा प्रदेश के लोगों के हितैषी हैं तो अपने कांग्रेस के सभी साथियों को लेकर तेईस फरवरी को अंबाला में आए और हमारे साथ खुदाई का काम करें। चौटाला आज आर.के.एम. फार्म में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। प्रतिपक्ष नेता ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस की नीयत तो पंजाब मैनिफैस्टो जारी करते हुए ही साफ हो गई थी जब कैथल के विधायक रणदीप सुर्जेवाला की उपस्थिति में पंजाब का पानी पंजाब के वास्ते वायदा किया गया था। उन्होंने कहा कि हम निश्चित तौर पर लाखों कार्यकत्र्ताओं के साथ नहर की खुदाई करने जाएंगे और यदि वहां पर कोई विषम परिस्थिति पैदा होती है तो कांग्रेस व भारतीय जनता पार्टी और पंजाब के राजनीतिक दलों के लोग इस बात के लिए बड़े जिम्मेवार होंगे। चौटाला ने एक ओर जल समझौते की बात याद करवाते हुए कहा कि कावेरी जल समझौता इस देश में हुआ था, तमिनाडू और कर्नाटक का आपसी समझौता था उसमें भी सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया था उसके बावजूद तमिलनाडू की सरकार ने पानी में रूकावट बनने की कोशिश की लेकिन किसान के लिए ही नहीं बल्कि पानी हर इंसान के लिए जरूरी है।

इस पानी की लड़ाई के लिए वहां तो 240 ने बलिदान दिया था लेकिन हरियाणा में उससे ज्यादा लोग भी बलिदान देने को आज तैयार बैठे है। अगर किसी ने रोकने, जबदस्ती करने की कोशिश की तो उसका खामियाजा उन लोगों को भी भुगतना पड़ेगा। चौटाला ने कहा हम कोई भी ऐसा असंवैधानिक कदम नहीं उठाएंगे जिसकी वजह से लोगों के सामने कोई दिक्कत व परेशानी आएं। हम अपना अधिकार मांगने जा रहे हैं। हम अपने अधिकार की लड़ाई लड़ेंगे, हमें अपने अधिकार लेने आते हैं अगर कोई हमारे अधिकारों पर डाका डालेगा तो उसको उसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे। चौटाला ने केंद्र व पंजाब सरकार से मांग करते हुए कहा कि हरियाणा के हिस्से का 38 लाख एकड़ फुट पानी जो बंटवारे में आया है उसे हरियाणा को देने का कार्य जल्द से जल्द करना चाहिए। इस अवसर पर इनैलो प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा व पूर्व सीपीएस रामपाल माजरा भी पार्टी कार्येकर्तायो को संबोधित किया

[# मुआवजे के लिए दर दर भटक रहे है पांच गांव के किसान, सरकार नहीं कर रही सुनवाई]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-SYL Hooda for digging up hybridity Aan- with Dal Chautala
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: syl hooda for digging up hybridity aan- with dal chautala, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kaithal news, kaithal news in hindi, real time kaithal city news, real time news, kaithal news khas khabar, kaithal news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved