• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अनदेखी से चमक खो रहा सूर्य मंदिर

Sun Temple in Jhalawar lose shine, carving affected - Jhalawar News in Hindi

झालावाड़। अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान रखने वाले कोणार्क मंदिर की तर्ज पर बने कलात्मक स्थापत्य शिल्पकला व मूर्तिकला के बेजोड़ नमूने झालरापाटन के सूर्य मंदिर की लगातार हो रही उपेक्षा से इसका सौंदर्य प्रभावित होने लगा है। इससे मंदिर पर हो रही नक्काशी भी प्रभावित हो रही है। मंदिर को देखने के लिए विदेशी पर्यटकों के अलावा देश के कोने-कोने से दर्शक आते हैं। इसके बिगड़ते हालात को देखकर अपने मन मे अच्छा संदेश लेकर नही जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने अपने पिछले कार्यकाल में पुरातत्व एवं देवस्थान विभाग के माध्यम से इसके जीर्णोद्धार पर लाखों रुपए खर्च किए थे, लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद से इसके रख-रखाव पर फूटी कौड़ी भी खर्च नहीं की गई। वर्तमान मुख्यमंत्री के तीन वर्ष के कार्यकाल मे अभी तक इस पर कोई काम शुरू नहीं हो पाया है। इससे लोगों की उम्मीदें कमजोर होने लगी हैं। सूर्य मंदिर में भगवान को लगाने वाले भोग को तैयार करने के लिए भोजन शाला नहीं होने साथ ही इसके लिए पर्याप्त बजट का प्रावधान नहीं होने से पुजारी अपने स्तर पर भोग तैयार करके लाता है। सूर्यमंदिर की देखरेख के अभाव में सुन्दरता प्रभावित हो रही है। मंदिर की प्राचीन कलाकृतियों पर कराए रासायनिक उपचार के बावजूद इनमें से कई मूर्तियों पर काई छा गई है। मंदिर के शिखर पर तीनों ओर स्थित मूर्तियों के बीच जगह-जगह पीपल के पौधे उग गए हैं। मण्डप व गर्भगृह का ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त होने लगा है। इससे मंदिर को हमेशा खतरा है। सूर्य मंदिर के समीप दुकानदारों के थड़ों पर अतिक्रमण कर कच्चा-पक्का निर्माण करा लेने, ऑटो रिक्शा व अन्य वाहन खड़े रहने से मंदिर का सौन्दर्य प्रभावित हो रहा है। इससे श्रद्धालुओं को मंदिर की परिक्रमा करने में भी परेशानी आ रही है। प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए कई बार प्रयास किए, लेकिन विरोध के चलते मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है। ऐतिहासिक व प्राचीन सूर्य मंदिर में दुर्लभ कलाकृति मौजूद होने के बावजूद इसकी सुरक्षा के लिए स्थाई चौकीदार का प्रबंध नही है। दोपहर में मंदिर के पट बंद रहने से बाहर से आने वाले कई श्रद्धालु व विदेशी सैलानियों को मंदिर के दर्शन तथा कलाकृति बाहर से ही देखकर संतोष करना पड़ता है। चौकीदार के अभाव में मंदिर भगवान भरोसे रहता है। इस सम्बंध में उपखंड अधिकारी रामचरण शर्मा ने बताया कि सूर्यमंदिर के विकास के लिए राज्य सरकार ने अधिकारियों को भेजकर प्रस्ताव तैयार कराए हैं। इनकी शीघ्र ही क्रियान्विति होने की उम्मीद है।

[@ छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को सरेआम पीटा, वीडियो वायरल]

यह भी पढ़े

Web Title-Sun Temple in Jhalawar lose shine, carving affected
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sun temple jhalawar, shine, carving, affected, jhalawar, news of jhalawar, rajasthan news, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, breaking news of rajasthan, news of rajasthan, hindi news in rajasthan, jhalawar news, jhalawar news in hindi, real time jhalawar city news, real time news, jhalawar news khas khabar, jhalawar news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved