• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शहर को साफ करने के लिए गृह कर वसूलने का सुझाव

suggestions of collect house tax for City cleaning - Bhiwani News in Hindi

भिवानी। शहर में जगह-जगह फैली गंदगी व बदहाल सङक़ें सरकार की अनदेखी की वजह से नहीं, बल्कि आय के साधन नहीं होने के कारण है। इसलिए इनमें सुधार के लिए लोगों को अपनी जेब ढीली करनी पङ़ेगी। इसके संकेत सीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव राकेश गुप्ता ने मंडल स्तरीय अधिकारियों की रिव्यू बैठक के बाद प्रेसवार्ता में दिए।
गुप्ता बुधवार को यहां पंचायती राज एवं सामुदायिक विकास संस्थान के सभागार में प्रदेश सरकार की योजनाओं को सिरे चढ़ाने के लिए मंडलस्तरीय बैठक लेने आए थे। बैठक में उनके साथ सीएम के ओएसडी भूपेश्वर दयाल तथा मुकुल कुमार सहित भिवानी, जींद, सिरसा, फतेहाबद व हिसार के डीसी व एडीसी सहित सभी विभागों के मुख्य अधिकारी मौजूद रहे। सुबह 11 बजे से देर शाम तक चली बैठक में एक-एक कर सरकार की योजनाओं, मुख्यमंत्री की घोषणाओं के साथ सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों पर चर्चा की गई। बैठक में गांव रूदडोल के ग्राम सचिव जयवीर सिंह की सीएम विंडो पर आई शिकायत के बाद विकास कार्यों में 25 हजार रुपए के गबन में दोषी पाए जाने पर सीएम के निर्देश पर निलंबित किया गया।
बैठक के बीच में दोपहर बाद राकेश गुप्ता मीडिया से रूबरू हुए। शहर की बदहाल सङक़ों व गंदगी के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यहां आय के कोई साधन नहीं हैं। इसलिए वे सीएम से मिलकर शहर में गृह कर की वसूली जरूरी करवाएंगे। इसके साथ ही उन्होने सीएम विंडो का जिक्र करते हुए कहा कि शुरुआती दौर में इसमें भ्रष्टाचार था, लेकिन अब सारा काम पारदर्शी हो गया है और लोगों की समस्याओं का समय पर समाधान हो रहा है। उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना का जिक्र करते हुए कहा कि हिसार मंडल में सिरसा में लिंगानुपात बढ़ कर 931, फतेहाबाद में 927, हिसार में 913, जींद में 888 तथा भिवानी में 880 हो गया है। उन्होंने कहा कि सीएम का लक्ष्य प्रदेश का लिंगानुपात 950 तक ले जाने का है।
म्हारा गांव-जगमग गांव योजना
म्हारा गांव-जगमग गांव योजना की जानकारी देते हुए राकेश गुप्ता ने कहा कि समय पर पूरे बिल भरने वाले अभी कई फीडरों के गांवों में 21 घंटे बिजली दी जा रही है और आगामी दो साल में पूरे हरियाणा के गांवों व शहरों में इस योजना के तहत 21 घंटे बिजली दी जाएगी। वहीं ओएसडी भूपेश्वर दयाल ने सीएम विंडो पर अधिकारियों द्वारा शिकायतों के समाधान के झूठे मैसेज देने पर कहा कि इस बारे में सख्ती से कार्रवाई की जा रही है।


यह भी पढ़े :इलाहाबाद में हो आना तो इस प्रतिबंध पर ध्यान दें.......!

यह भी पढ़े :हरियाणा में कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ जनवरी 16 से

यह भी पढ़े

Web Title-suggestions of collect house tax for City cleaning
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: suggestions, collect, house, tax, city, cleaning, bhiwani, haryana hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bhiwani news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved