• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अवैध खनन व ओवर लोडिग वाहनों को रोकने के निर्देश

Stop illegal mining and directed vehicles over Lodig - Nuh News in Hindi

नूंह। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण मेवात की तिमाही सामान्य बैठक जिला एवं सत्र न्यायाधीश (डीजे) एम.एम. धौचक की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में सडक़ सुरक्षा व ओवर लोडिग तथा अवैध माइनिंग सहित अन्य बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों व प्रााधिकरण के सदस्यों के साथ चर्चा की गई। जिला एवं सत्र न्ययाधीश एम.एम. धौचक ने बैठक में अवैध माईनिग व ओवर लोडिग डपरों के बारे पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह, सचिव आरटीए व एसडीएम नूंह को निर्देश दिए कि वो आम लोगों की जान और माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सडक़ों पर चलने वालों को यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करनी चाहिए। साथ ही ओवर लोडिंग वाहानों का चालान करें। उन पर रोक लगाए। सडक़ सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरुक करना चाहिए जिससे की यातायात के नियमों का पता चल सके। उन्होंने कहा कि ओवर लोड वाहनों के चालान काटे जाए। साथ ही कहा कि अगर किसी डंपर की ओवर बोडी पाई जाती है तो उसका भी चालान कर उसके खिलाफ कार्यवाही करें। ताकि ओवर लोडिग़ पर रोक लग सकें। उन्होंने बैठक में मांडीखेड़ा अस्पताल में शौचालय की व्यवस्था ठीक करवाने बारे भी अधिकारियों को निर्देश दिए तथा कहा कि जिन शौचालय पर ताले लगे हुए उन्हें खुलवाया जाए तथा उन्हें ठीक करवाया जाए। जिले में जिन दवाईयों पर सरकार द्वारा रोक लगाई है तथा कहा कि उन दवाईयों की बिक्री हो रही है। उन दवाईयों के बेचने बालों पर कड़ी कार्यवाही करने के आदेश दिए। साथ ही बच्चों के जन्म प्रमाण-पत्र जल्द से जल्द जारी करने बारे निर्देश दिए। उन्होंने तावडू़ खंड के भंगों गांव में जाने वाले रास्तें को भी ठीक करने बारे अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर उपायुक्त मनीराम शर्मा, पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह, एसडीएम नूंह डा. मनोज कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त नरेश नरवाल, सीजेएम नरेंद्र सिंह,सीजेएम सुनील श्यौराण, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी दलबीर सिंह दहिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी विरेंद्र यादव, सहित जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सदस्य मौजूद थे।

[@ पंजाब की चुनावी लड़ाई में कौन किससे आगे?]

यह भी पढ़े

Web Title-Stop illegal mining and directed vehicles over Lodig
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: stop, illegal, mining, directed, vehicles, overlodig, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, nuh news, nuh news in hindi, real time nuh city news, real time news, nuh news khas khabar, nuh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved