• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

स्टार प्रचारकों में डा. जोशी नदारद, समर्थक मायूस

Star campaigners Dr. Joshi Conspicuously absent Supporter Downcast - Kanpur News in Hindi

कानपुर। लोकसभा चुनाव के बाद मंत्रिमण्डल में शामिल न होने से वरिष्ठ नेता व कानपुर सांसद डा. मुरली मनोहर जोशी के समर्थकों में भारी रोष व्याप्त रहा। अब एक बार फिर विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारकों से नदारद होने पर समर्थक मायूस हो गये। सबसे ज्यादा वह लोग परेशान है जो डा. जोशी के सहारे टिकट की आस लिए हुए हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की जोड़ी भले ही पहली बार पार्टी को केन्द्र में सत्तासीन कर दिया हो, पर वरिष्ठ नेता व कानपुर सांसद डा. मुरली मनोहर जोशी को बार-बार दरकिनार किया जा रहा है। जिससे उनके चाहने वालों में मायूसी है। न तो उन्हें मंत्रिमण्डल में जगह मिली और अब अपने प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में भी उनको तजीह नहीं दी गई है। जिसके चलते उनके सहारे पर विधानसभा का ख्वाब देखने वाले पूरी तरह से बिखर गये हैं। नाम न छापने की शर्त पर एक दावेदार ने तो यहां तक कह दिया कि लग रहा है अब पूरा कैरियर ही खराब हो जाएगा।

बताते चलें कि कानपुर में सीसामऊ, कल्याणपुर व किदवई नगर विधानसभा सीटों पर कई ऐसे नेता हैं जो उन्हीं के सहारे क्षेत्र में जमकर प्रचार कर रहें है। लेकिन अब चुनाव में स्टार प्रचारकों की सूची से गायब हुए डा. जोशी को देख यह लोग पूरी तरह से परेशान हो गये।
क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह का कहना है कि डा. जोशी हमारे वरिष्ठ नेता है । उनको पार्टी बराबर सम्मान दे रही है। रही बात स्टार प्रचारकों में शामिल न होने की तो यह तो हाईकमान तय करता है। हमारे कार्यकर्ता अनुशासित है और पार्टी की विचारधारा पर पूरी तरह से आस्था है। किसी प्रकार का संभावित दावेदारों में मनमुटाव नहीं है और हम लोग इस बार लखनऊ जरूर जीतेंगे।

नदारद हिन्दूवादी नेता

विधानसभा चुनाव में उन सभी नेताओं को स्टार प्रचारकों से दूरी बनाए रखा गया जिनकी छवि हिन्दूवादी नेता के रूप में है। जिसके चलते पिछले चुनावों में प्रचारकों की सूची में रहने वाले सांसद व फायर ब्रांड नेता विनय कटियार, साक्षी महाराज भी सूची से नदारद है। तो वहीं दूसरी फायर बांड नेता व झांसी से सांसद उमा भारती को जरूर कानपुर बुन्देलखण्ड में प्रचार के लिए जगह मिल सकी है।
भाजपा की तरफ से जारी यूपी चुनाव के स्टार प्रचारकों की सूची में कानपुर क्षेत्र से सिर्फ साध्वी निरंजन ज्योति को रखा गया है। स्टार प्रचारकों की सूची में कुल 40 प्रमुख नेताओं का नाम रखा गया है। इस सूची में कानपुर के सांसद डॉ. मुरली मनोहर जोशी, उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज और राज्यसभा सांसद विनय कटियार का नाम नहीं है। साक्षी और कटियार पूर्व में भाजपा के स्टार प्रचारकों में शामिल होते रहे हैं। झांसी मंडल से केंद्रीय मंत्री उमा भारती को मौका दिया गया है।

यह होगें स्टार प्रचारक

स्टार प्रचारकों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अलावा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र के साथ-साथ बसपा से बगावत कर भाजपा में शामिल स्वामी प्रसाद मौर्य का भी नाम शामिल है। कलराज को ब्राह्मण मतदाताओं को रिझाने के लिए रखा गया है। इसी तरह युवाओं की बात कहने वाली भाजपा ने उत्तर प्रदेश के युवा मोर्चा अध्यक्ष सुब्रत पाठक को भी इस सूची से अलग रखा है।
बसपा के दूसरे बागी युवा नेता ब्रजेश पाठक को भी मौका नहीं दिया गया है। सूची में अन्य जो प्रमुख लोगों को शामिल किया गया है उनमें स्मृति ईरानी, अरुण जेटली, सांसद हेमा मालिनी, भोजपुरी गायक और दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, रामलाल, सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश, सुनील बंसल शामिल हैं। कई क्षेत्रीय इकाइयों के पदाधिकारी भी स्टार प्रचारक बनाए गए हैं।

[@ चुनाव आयोग के फैसले के बाद मुलायम-शिवपाल के पास बचे है अब ये विकल्प]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-Star campaigners Dr. Joshi Conspicuously absent Supporter Downcast
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: star campaigners dr- joshi conspicuously absent supporter downcast, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kanpur news, kanpur news in hindi, real time kanpur city news, real time news, kanpur news khas khabar, kanpur news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved