• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बसंत मेले का आयोजन

Spring Fair Kacwa village in Karnal - Karnal News in Hindi

करनाल । स्वर्ण जयंती वर्ष में बसंत मेले की श्रृंखला में शनिवार को करनाल के गांव काछवा में भव्य और शानदार बंसत मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 31 विभागों द्वारा सरकार की नीतियों की जानकारी देते स्टॉल लगाए गए। स्टॉलों के माध्यम से अधिकारियों और कर्मचारियों ने केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं, परियोजनाओं, स्कीमों और कल्याणकारी नीतियों की जानकारी दी।

बसंत मेले में राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना की विशेषताएं एक देश- एक मंडी,पारदर्शी बिक्री व लेने-देन, पूरे प्रदेश के लिए एकल लाईसेंस, कृषि उपज की गुणवत्ता परीक्षण के लिए हर मंडी में सुविधा, एकल बिंदु लेवी, भुगतान व डिलिवरी की गारन्टी, किसान व व्यापारियों की पूरे देश की मंडियों तक पहुंच तथा कुशल व्यवस्था इत्यादि जानकारियां जोकि पैनल बोर्डों पर दर्शाई गई थी, को मेले में आए लोग बड़े ध्यान से पढ़ रहे थे।

काछवा मेले में जिला समाज कल्याण विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, जिला रोजगार कार्यालय, उद्यान विभाग, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम, जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग, सूचना प्राद्यौगिकी केन्द्र द्वारा अटल सेवा केन्द्र से सम्बन्धित, जिला आयुष विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा अपने -अपने विभाग से सम्बन्धित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई। मेले में सोनीपत से आए नरेन्द्र भुटानी ने नेत्रदान व अंगदान के लिए लोगों को प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त मेले में वोटर कार्ड और आधार कार्ड से सम्बन्धित सभी त्रुटियों को मौके पर ही ठीक कर दिया गया।

इस मौके पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा रक्त दान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्वैच्छिक रक्तदाताओं द्वारा 40 युनिट रक्त दान किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर लोगों का स्वास्थ्य जांचा गया और उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा म्हारा गांव-जगमग गांव योजना की जानकारी देते हुए अपना बिजली खर्च कम करने के दृष्टिगत लोगों को एलईडी बल्ब के उपयोग के बारे में बताया गया और लोगों ने खूब एलईडी बल्बो की खरीदारी की।

इस अवसर पर डीसी मंदीप सिंह बराड़,एसडीएम योगेश कुमार, एसीयूटी प्रीति,एमडी शुगरमिल वर्षा खांगवाल, अंडर ट्रेनी एचसीएस प्रदीप कुमार, डा० चिनार चहल, ईशा काम्बोज ने बसंत मेले का निरीक्षण किया तथा कैशलेस व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए मेले में आए लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर डीसी मंदीप सिंह बराड़ ने लोगों की समस्याएं भी सुनी और मौके पर ही अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए तथा बसंत मेले में सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मेले में विभिन्न विभागों द्वारा 31 स्टॉल लगाए गए हैं जिन्होंने अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित जानकारी मेले में आए लोगों को दी। इस मेले में सूचना जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भी सरकार की योजनाओं का प्रचार किया। इस अवसर पर निरीक्षण कर रहे सभी अधिकारियों ने स्वच्छता के प्रतीक पौधे भी लगाए।

[# गुरूग्राम में बना हरियाणा का पहला चाइल्ड पुलिस स्टेशन]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-Spring Fair Kacwa village in Karnal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: spring, fair, kacwa, village, karnal, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, karnal news, karnal news in hindi, real time karnal city news, real time news, karnal news khas khabar, karnal news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved