• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गांव झटटीपुर गांव में हुआ बसंत मेले का आयोजन

Spring Fair in the village is the village Jttipur - Panipat News in Hindi

पानीपत। उपायुक्त डॉ चंद्रशेखर खरे ने आज झटटीपुर में आयोजित उपमंडल स्तरीय एक दिवसीय वसंत मेले का उदघाटन विधिवत रूप से रिबन काट कर किया, उनके साथ नगराधीश संदीप अग्रवाल व एसडी समालखा गौरव कुमार भी इस मौके पर मौजूद रहे। पूर्णतया कैशलेस थीम पर आधारित यह मेला सुबह 10 बजे आरम्भ हुआ और शाम 5 बजे इसका समापन हुआ। इस मेले में सरकारी व गैर सरकारी 36 स्टाल लगाए गए। मेले की विशेषता रही कि जिस झटटीपुर गांव में मेले का आयोजन किया गया, वह गांव पूर्णतय वाई-फाई युक्त बनाया गया है।
मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे उपायुक्त ने कहा पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि ने कहा कि पानीपत जिले के झटीपुर में बसंत उत्सव मेले का आयोजन कर लोगों को कैशलेस लेन देन प्रक्रिया में सहयोगी बनने का आह्वान किया गया है। मेला परिसर में आने वाले लोगों को सरकार की जनहितकारी नीतियों के बारे में जागरूक करने के साथ ही स्टाल पर वस्तुओं की खरीद भी कैशलेस तरीके से हो रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से पूरे प्रदेश के सभी उपमंडलों में बसंत उत्सव मेले का आयोजन किया जा रहा है और इसी कड़ी में पानीपत जिले के उपमंडलों में बेहतर ढंग से मेलों का आयोजन कर अपनी उल्लेखनय भागीदारी निभाई गई है। उन्होंने कहा कि डिजीटल इंडिया पहल को आगे बढ़ाते हुए कैशलेस व डिजीटल भुगतान प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। आमजन को इस प्रक्रिया की सरलतम तरीके से जानकारी जागरूकता कैंप व वेबसाइट के जरिए भी उपलब्ध कराई जा रही है। उपायुक्त ने बताया कि इस मेले के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि इंटरनेट बैंकिंग, विभिन्न मोबाइल ऐप, पेटीएम इत्यादि के माध्यम से लेन देन प्रक्रिया को किया जा सकता है जोकि आसान व सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि पूरा हरियाणा आज डिजिटल भुगतान की ओर अग्रसर है और इसमें सभी की सजग भागीदारी ही आर्थिक आजादी के रूप में सशक्त है। उन्होंने कहा कि कैशलेस सुविधा होने से लोगों के समय और अन्य साधनों के प्रयोग की बचत भी होगी।
उपायुक्त डॉ खरे ने इस मौके पर बोलते हुए कहा कि प्रथम बार किसी गांव में इस तरह के पूर्णतय कैशलेस मेले का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कैशलैस डजिटल प्रणाली से लेनदेन को बढावा देने में इसी प्रकार अपना पूर्ण सहयोग देना होगा, तभी एक डिजिटल समाज की स्थापना हो सकेगी। सभी नागरिकों को डिजिटल इंडिया अभियान को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग देना होगा।
मडलौडा मेले की भांति झटटीपुर वसंत मेले में भी किसी भी तरह के भुगतान नकद रूप में स्वीकार न करके कैशलैस तरीके से स्वीकार किए गये। गंाव झटटीपुर में आयोजित होने वाले इस मेले में आमजन से जुड़े सभी विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए जिनमे ई दिशा केंद्र के स्टाल पर ई रजिस्ट्रेशन और आधार कार्ड तथा अन्य प्रकार के रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए लोगो की खासी भी जुटी। मेले में पुलिस विभाग द्वारा लगाए गये जागरूकता स्टाल में विभाग के अधिकारियों द्वारा लोगो को यातायात नियमों की पालन करने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ कैशलेस चालान काटने के तरीको को भी प्रदर्शित किया। मेले में सरकारी विभागों के स्टॉलों के अलावा आने वाले दर्शकों के खान-पान और अन्य सुविधाओ हेतु गैर सरकारी स्टालों पर भी जबरदस्त भीड़ दर्ज की गई। हैफेड विभाग, रिलायंस के जीयो और एयरटेल के स्टाल पर लोगो ने काफी रूचि दिखाई।
एसडीएम गौरव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बंसंत मेले में हैफैड विभाग के स्टाल पर लगभग 12000 रूपये तथा सहकारी चाय-पानी के स्टाल पर 2500 रूपये का कैशलेस ट्रांजेक् शन हुआ। इनके अलावा मौके पर ही 12 आधार कार्डों का ऑन लाईन पंजीकरण किया गया तथा 10 पैन कार्ड बनाए गए। उन्होंने बताया कि समाज कल्याण विभाग के स्टाल पर बुढ़ापा, बेसहारा व विधवा पैंशन के फार्म वितरित किए गए। ं उन्होंने बताया कि एक ओबीसी सर्टिफिकेट बनाया गया तथा जन स्वास्थ्य विभाग के स्टाल पर 55 व्यक्तियों के अलावा 35 बच्चों ने भी विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी ली और पानी के 10 सैम्पल भी चैक किए गए। आयुष विभाग की योजनाओं के बारे में लगभग 580 व्यक्तियों ने जानकारी ली तथा स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी, एचआईवी के टैस्ट भी किए गए और परिवार नियोजन के लिए भी लोगों को जागरूक किया गया। इसके साथ-साथ ओपीडी में 108 लोगों ने नामांकन करवाया। उन्होंने बताया कि रिको डिजिटल टैक्रोलॉजी के स्टाल पर ग्रामीणों की सुविधा के लिए लगभग 800 फोटोस्टेट कापी भी निशुल्क उपलब्ध करवाई। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के 25 नवयुवकों की मौके पर ही वोट बनाई गई। इसके अतिरिक्त अन्य स्टालों में भी कैशलेस ट्रांजैक्शन हुई है।
मेले के दौरान सभी विभागों के सम्बंधित अधिकारियों ने आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से उनके विभागों द्वारा चलाई गयी जनकल्याणकारी स्कीमों की जानकारी भी लोगों को दी ताकि जो लोग सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकें और समय रहते उनका भरपूर लाभ उठा सकें।
इस अवसर पर तहसीलदार समालखा मनोज अहलावत, नायब तहसीलदार अनिल कौशिक, जिला समाज कल्याण मंत्री रवीन्द्र हुडडा, एलडीएम राकेश वर्मा , अस्सिटेंट अनिल मलिक ,सरपंच झटटीपुर अशोक कुमार एडवोकेट के अलावा सभी विभागों के अधिकारियों की मौजूद रहे।

[# अनाथ और गरीब बच्चों के मन की मुराद पूरी कर रहा है साई सौभाग्य मंदिर]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-Spring Fair in the village is the village Jttipur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: spring fair in the village is the village jttipur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, panipat news, panipat news in hindi, real time panipat city news, real time news, panipat news khas khabar, panipat news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved