आशीष शुक्ला, गोरखपुर। प्रदेश में अखिलेश यादव और राहुल गांधी एक
दूसरे का हाथ थाम कर गठबंधन का पैगाम देते हुए एक साथ चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
मगर गोरखपुर में ये गठबंधन टूटता नजर आ रहा हैं। यहां की नौ में से तीन विधानसभा
सीटों पर दोनों पार्टियों के उम्मीदवार आमने सामने खड़े दिख रहे हैं। पढिए गठबंधन
पर खास खबर की खास रिपोर्ट... [@ ये हैं इलाहाबाद के धनकुबेर भाजपा प्रत्याशी, पढ़िये पूरी खबर]
गोरखपुर जिलाधिकारी कार्यालय में जहां 7 फरवरी से 14 फरवरी तक चले
नामांकन में कांग्रेस के सदर सीट से राणा राहुल सिंह ने पर्चा दाखिल किया तो सपा
के सिम्बल पर राहुल गुप्ता ने भी नामांकन कर गठबंधन को खुली चुनौती दे डाली। खजनी
सुरक्षित सीट से जहां कांग्रेस ने बहराइच के पूर्व सांसद कमल किशोर कमांडो को
गठबंधन का उम्मीदवार बनाया तो वहीं उसी सीट से सपा हाईकमान ने रूपावती बेलदार को
प्रत्याशी बनाते हुए पर्चा दाखिल कराया।
कुछ इसी तरह का हाल बासगांव का भी रहा जहां
सपा से शारदा देवी ने पर्चा दाखिल किया तो इसी सीट से कांग्रेस के संजय कुमार ने
भी पर्चा खरीद कर गठबंधन को खुली चुनौती दे डाली। पर्चा दाखिल करने वाले इन
प्रत्याशियों के अपने अलग अलग तर्क और मायने हैं।
जब गठबंधन टूटने की खबर के बारे में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष
सैयद जमाल से पूछा गया तो उन्होने कहा कि गठबंधन चल रहा है। जहां ऐसी बात आई है तो
इसके बारे में गुलाम नबी आजाद और राज बब्बर जी को अवगत कराया जाएगा।
वहीं सपा के नव गठित प्रदेश सचिव अवदेश यादव से इस बारे में पूछा गया
तो उनका कहना रहा कि गठबंधन बहुत ही मजबूत है। जो भी कंफ्यूजन है उसे आज या कल में
दूर कर लिया जायेगा।[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
दिल्ली में पुजारी की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
राज्यसभा के लिए मनोनीत चार में पीटी उषा, इलैयाराजा का नाम शामिल
कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले 37 पर्यवेक्षक नियुक्त किए
Daily Horoscope