• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

क्या 500 करोड़ रुपए मनमाने ढंग से खर्च डाले, एसीबी का कस रहा है शिकंजा

So 500 crores spent arbitrarily, acb tighten his grip - Jodhpur News in Hindi

जोधपुर । कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में सामुदायिक भवन व अन्य निर्माण कार्य में गड़बड़ी के मामलों में पूछताछ के लिए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने अब जेडीए के तत्कालीन चेयरमेन राजेन्द्र सोलंकी की घेराबंदी शुरू कर दी है । एसीबी ने पिछले विधानसभा चुनावों से ठीक पहले जेडीए के 500 करोड़ रुपये मनमाने तरीके से खर्च करने पर कार्रवाई की है । एसीबी ने अब तक दो-चार अभियंताओं से लम्बी पूछताछ की और अब घपले में शामिल दो एक्सईएन मोहनलाल शर्मा व हिम्मतसिंह के साथ ठेकेदार कमलेश गहलोत को गिरफ्तार कर लिया।

एसीबी तत्कालीन जेडीए चेयरमैन राजेंद्र सोलंकी से पूछताछ के लिए शुक्रवार को उनके घर गई थी, लेकिन उनको तेज बुखार होने से पूछताछ नहीं हो पाई। शनिवार को भी वे अपना पक्ष रखने नहीं आ सके। इस बीच, तत्कालीन डायरेक्टर इंजीनियरिंग केके माथुर मोबाइल बंद कर भूमिगत हो गए। जानकारी के अनुसार तत्कालीन चेयरमैन राजेंद्र सोलंकी ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सरदारपुरा से जिताने के लिए करीब 500 करोड़ रुपए का खजाना लुटाया था, उसमें से 10 करोड़ रुपए रूपनगर स्थित वृद्धाश्रम के भी शामिल हैं।


एसीबी के एसपी अजय पाल लांबा के अनुसार रूपनगर वृद्धाश्रम, वाटिका, अनाथालय के मामले में इन सभी आरोपियों ने बिना किसी मांग, तकमीना और औचित्य के मूल 45 लाख रुपए वृद्धाश्रम के शेष कार्य बता कर खटीक समाज के श्मशान पर खर्च कर दिए। जबकि इसी श्मशान के लिए पूर्व में 93 लाख रुपए का काम चल रहा था। दुर्गा कंस्ट्रक्शन के मालिक कमलेश गहलोत ने उसे अधूरा छोड़ दिया और 45 लाख रुपए भी खर्च किए बिना ही इस टेंडर को 1 करोड़ 19 लाख रुपए तक रिवाइज भी करा दिया। पूरे काम में कई स्तर पर असक्षम अधिकारियों ने क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर अपने चहेते ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए अवैध स्वीकृतियां जारी की थी।

[@ ‘हॉट योगा गुरु’बिक्रम चौधरी हुआ कंगाल]

यह भी पढ़े

Web Title-So 500 crores spent arbitrarily, acb tighten his grip
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hindi news, rajasthan, rajasthan news, jodhpur, jodhpur news, ashok gehlot, cm vasundhara raje, rajasthan cm, chief minister rajasthan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved