• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सिरमौर में 358 नए दिव्यागों की पहचान

Sirmour identified 358 new Diwyagas - Sirmaur News in Hindi

नाहन । सिरमौर जिला में दिव्यांगों की पहचान के लिए नवंबर माह के दौरान खण्ड स्तर पर आयोजित छः विशेष शिविरों में लगभग 19 सौ शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिनमें से 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले नए 358 व्यक्तियों की पहचान की गई । यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर बीसी बडालिया ने शनिवार को विश्व विकलांगता दिवस पर आयोजित एक समारोह में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए दी । उन्होंने विश्व विकलांगता दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विकलांगता एक अभिशाप नहीं है और दिव्यांगों को मानसिक रूप से सशक्त तथा स्वाबलंबी बनाने के लिए सरकार द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाएं कार्यान्वित की जा रही है ताकि दिव्यांग समाज में सम्मानपूर्वक जीवनयापन कर सके ।
उन्होंने जानकारी दी कि समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जिला में 5258 दिव्यांगों को पहचान पत्र जारी किए गए है जबकि 40 प्रतिशत विकलांगता वाले 3382 दिव्यागों को विभाग द्वारा सामाजिक सुरक्षा पैंशन प्रदान की जा रही है । उपायुक्त ने कहा कि माता बालासुन्दरी मंदिर न्यास त्रिलोकपुर द्वारा आस्था स्कूल के विशेष बच्चों के लिए एक विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मानसिक रूप से पीड़ित बच्चों को होटल प्रबन्धन बारे प्रशिक्षण दिया जा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण पूर्ण होने उपरांत नाहन शहर के अनेक होटल मालिकों द्वारा ऐसे प्रशिक्षित बच्चों की सेवाएं अपने होटल में देने का विकल्प दिया है और ऐसे बच्चों से उनकी शारीरिक क्षमता के अनुरूप की कार्य लिया जाएगा । उन्होंने बताया कि ऐसे बच्चों को रोजगार से जोड़ने का उददेश्य उनके मानसिक स्तर एवं मनोबल को बढ़ाना है ।
दिव्यांगों को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का उल्लेख करते हुए उपायुक्त ने बताया कि दिव्यांगों को विवाह अनुदान के रूप में आठ हजार से 40 हजार की राशि प्रदान की जाती है । इसके अतिरिक्त शिक्षा ग्रहण करने के दौरान दिव्यांगों को पहली कक्षा से स्नातकोत्तर तक पढ़ाई के दौरान 500 से 1750 रुपए तक प्रतिमाह छात्रवृति प्रदान की जा रही है । इसके अतिरिक्त दिव्यागों को परिवहन निगम बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा तथा सरकारी अस्पतालों में भी निःशुल्क चिकित्सा सेवां प्रदान की जाती है । उपायुक्त द्वारा इस अवसर पर विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने वाले दिव्यागों को मैडल देकर सम्मानित किया गया ।
जिला कल्याण अधिकारी सुरेश शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए सरकार द्वारा दिव्यागों को दी जा रही विभिन्न सुविधाओं बारे विस्तार से जानकारी दी । परियोजना अधिकारी सर्वशिक्षा अभियान मान सिंह ठाकुर ने भी शिक्षा विभाग के माध्यम से दी जा रही विभिन्न सुविधाओं बारे जानकारी दी । इस मौके पर जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी सुबोध रमौल, प्रधानाचार्य विनती मनुजा, अधीक्षक अल्का सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।
खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह

यह भी पढ़े

Web Title-Sirmour identified 358 new Diwyagas
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sirmour, identified, diwyagas, sirmour news, himachal news , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, sirmaur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved