• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शेफाली को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वालों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन

Shefali who were not forced to commit suicide movement - Hoshiarpur News in Hindi

होशियारपुर। शैफाली की मृत्यु ने ज़िला पुलिस प्रशासन की ढीली कार्यप्रणाली पर जहां सवाल खड़े कर दिये हैं, वहीं पंजाब एवं केन्द्र सरकार के ’’बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’’ एवं ’’नन्ही छांव’’ जैसे अभियानों की पोल खोल दी है।
उक्त बात हिन्दु संगठनों की बैठक में परशुराम सैना के ज़िलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कही। श्री शर्मा ने कहा कि आज जहां समाज में शैफाली जैसी बेटियों को दहेज के लोभी ससुराल वालों से प्रताड़ना सहनी पड़ी है, वहीं पुलिस स्टेशनों में चक्कर लगा न्याय न मिलने पर आत्महत्या करने पर मजबूर हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार जहां शेखां मुहल्ले की विवाहिता शैफाली को ससुरालियों ने मिट्टी का तेल डाल मारने की कोशिश पर थाना सिटी वालों को सूचित किया गया, कारवाई न होने पर मौजूदा एस.एस.पी. को लिखित शिकायत एम.एल.आर.सहित सौंपी गई परन्तु इस कारवाई को गम्भीरता से न लेते हुये एस.एस.पी. साहिब ने रोज़मर्रा की तरह विनय पत्र को मार्क कर आगे निचले अफसर को मार्क कर दिया। जिसके परिणामस्वरूप मौजूदा अफसर द्वारा भी शैफाली के परिवार सहित कारवाई को केवल चक्करों तक ही सीमित रख दिया गया।

यहां तक कि न तो पुलिस प्रशासन को और न ही ससुराल वालों को शैफाली जैसी मां पर रहम आया जिन्होंने मात्र 6 महीने की बेटी को भी 22 दिनों तक मां से दूर रख उन्हें मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया। न्याय न मिलने पर एवं पुलिस प्रशासन द्वारा राज़ीनामे का दवाब डालने पर शैफाली ने आत्माहत्या का रास्ता इख्तियार किया। उपस्थित बजरंग दल सैना पंजाब के अध्यक्ष मुकेश सुरी ने कहा कि जहां आज पुलिस जनता के आक्रोश को शान्त करने के लिए केवल पर्चा दर्ज कर उक्त दोषियों की गिरफ्तारियों की ओर जनता का ध्यान भटकानेे में लगी हुई है। सुरी ने मांग की कि न केवल दोषियों को गिरफ्तार किया जाये बल्कि निष्पक्ष जांच कर उन पुलिस अधिकारियों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने एवं मौजूदा ओहदे का गलत इस्तेमाल करने का पर्चा दर्ज किया जाये ताकि भविष्य में पुलिस कार्यप्रणाली पर लोगों का विश्वास बनाया जा सके अन्यथा हिन्दू संगठन पूर्णतः शहरवासियों को इकट्ठा कर धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे। जल्द ही इसकी एक लिखित शिकायत संगठनों द्वारा उच्च अधिकारी, महिला आयोग, ह्यूमन राईटस पंजाब को सौंपी जायेगी ताकि भविष्य में होशियारपुर मंे किसी और शैफाली जैसी बेटी की हत्या को रोका जा सके। इस अवसर पर हिन्दू संघ के शहरी अध्यक्ष नरेन्द्र परशा, ब्राह्मण कल्याण परिषद के के.सी.शर्मा, सनातन धर्म महावीर दल के अमृतलाल अग्निहोत्री, वी.एन.यू.बी.एस.के. अक्षय पराशर, युवा परिवार के पवन कुमार, चन्द्रशेखर, चांद शर्मा, संदीप कुमार, आशु गुज्जर, हरीश कुमार, अजय ऐरी, राजीव शर्मा, विपूल पण्डित, अभिषेक ऐरी, अक्षय छिब्बर आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़े :छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले टीचर की धुनाई, प्रबंधन नहीं करता था कोई कार्रवाई

यह भी पढ़े :CM अखिलेश के मंत्री के बिगड़े बोल. मंत्री नहीं होता, तो SP को चैंबर में मारता

यह भी पढ़े

Web Title-Shefali who were not forced to commit suicide movement
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: shefali who were not forced to commit suicide movement, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, hoshiarpur news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved