• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जीवन में आगे बढऩे के लिए तय करें लक्ष्य : यूनुस खान

Set goals to forge ahead in life : yunus khan - Bundi News in Hindi

बूंदी। सार्वजनिक निर्माण, परिवहन एवं बूंदी जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए खेल ही सबसे बड़ा माध्यम है। लक्ष्य हासिल करने में टीम भावना की जरूरत होती है। जीवन में आगे बढऩे के लिए लक्ष्य तय कर कड़ा संघर्ष कर उसे हासिल किया जाए। खान शनिवार को यहां खेल संकुल परिसर में आयोजित तृतीय अंतर जिला सिविल सेवा बास्केटबॉल एवं वॉलीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि पद से संबोधित कर रहे थे।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए बूंदी विधायक अशोक डोगरा ने कहा कि खेलों से जीवन में स्फूर्ति रहती है। साथ ही मानसिक उर्जा एवं शांति मिलती है। उन्होंने कहा कि खेल संकुल में मल्टीपरपज हॉल एवं स्विमिंग पुल बनने से खिलाडिय़ों को सीखने का अवसर मिल सकेगा। जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने कहा कि अंतर जिला प्रतियोगिता खेलों के माध्यम से तनाव दूर करने का अच्छा नवाचार है। राजस्थान पहला राज्य है, जहां इन प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है। इस मौके पर महारानी बालिका सीनियर सैकेंडरी स्कूल की बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट
समारोह में जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने जिला प्रभारी मंत्री यूनुस खान, बूंदी विधायक अशोक डोगरा एवं पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई को स्मृति चिन्ह भेंट किए।

वॉलीबॉल और हैंडबॉल में आजमाए हाथ
अंतर जिला सिविल सेवा प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री ने वॉलीबॉल व हैंडबॉल में हाथ आजमाया। उन्होंने बंूदी की टीम के विरुद्ध हुए वॉलीबॉल मैच में हाथ आजमा अपनी टीम को विजय दिलाई। इससे पहले जिला प्रभारी मंत्री खान ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। साथ ही उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजन की विधिवत घोषणा की। इस दौरान उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल खिलाडिय़ों को अनुशासन के साथ निर्धारित नियमों का पालन करते हुए सच्ची खेल भावना के खेलने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति महावीर मोदी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामजीवन मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बंशीलाल मीणा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानचंद, खेल अधिकारी सुरेन्द्र सिंह, वॉलीबॉल कोच वाई.बी.सिंह, इंटेक संयोजक विजयराज सिंह हाड़ा, नेशनल अवार्ड प्राप्त खेल अधिकारी मालती चौहान सहित जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्कूली बच्चे एवं आमजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन गोपाल सोनी ने किया।

यह भी पढ़े

Web Title-Set goals to forge ahead in life : yunus khan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: yunus khan, public works, transportation and bundi district incharge minister, basketball and volleyball sports competition, set, goals, forge, ahead, life, bundi, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, hindinews, news hindi, breaking news in hindi, today news in hindi, bundi news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved