• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्कूल के कोच ने जीते 2 स्वर्ण पदक

School coach won 2 gold medals in athletics championship - Karnal News in Hindi

करनाल। पंचकूला में आयोजित हरियाणा मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 400 मीटर हेडल रेस और 400 मीटर फ्लैट रेस में करनाल के दून इंटरनॅशनल स्कूल के कोच विकास शर्मा ने 2 स्वर्ण पदक जीते है।

40 वर्षीय विकास के इस पदक को जीतने के बाद दून इंटरनॅशनल स्कूल के अध्यापक व् छात्र बेहद खुश नजर आये।विकास ने बताया कि वो इसका पूरा श्रेय अपने कोच वीके मोहन व् स्कूल के प्रबन्धक निदेशक को देना चाहते है जिन्होंने हमेशा उन्हें खेलो में भाग लेने का मौका दिया तथा प्रोत्साहित किया। स्कूल के प्रबन्धक निदेशक कुलजिंदर मोहन सिंह बाठ ने सवर्ण पदक जीकर आये विकास शर्मा को प्रतिस्पर्धा में जीते हुए मेडल पहनाकर उनका सम्मान किया व् स्कूल की प्रधानाचार्य लीना राय कालड़ा ने विकास शर्मा को प्रमाण पत्र देकर उन्हें उनके सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाये दी। आगामी जानकारी देते हुए विजेता खिलाड़ी व् कोच विकास शर्मा ने बताया कि दिसम्बर 2016 में सिंगापुर में आयोजित सिंगापुर मास्टर ओपन ट्रेक एंव फील्ड चैंपियनशिप में भी उन्हें 400 मीटर रिले व् 400 मीटर फ्लैट रेस में रजत पदक व् कांस्य पदक देकर अंतराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा चूका है तथा इसके अतिरिक्त वो अभी तक 200 मीटर व् 400 मीटर रेस में 150 से अधिक पदक जीत कर जिले व् हरियाणा का नाम रोशन कर चुके है। आपको बतादें कि दून इंटरनेशनल स्कूल में बच्चो को खेलो में आगे बढ़ाने के लिए 2 स्पोर्ट्स कोच की नियुक्ति की गई है ताकि आने वाले समय में स्कूल में जो बच्चे जिन जिन खेलो के प्रति अधिक रूचि रखते है उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिले और स्कूल के बच्चे करनाल जिले के साथ साथ हरियाणा का नाम भी रोशन कर सके।

इसी को देखते हुए आगामी वर्ष में ऐसे बच्चो को स्कालरशिप भी दी जायेगी जो अभी तक जिले,राज्य या राष्ट्रिय स्तर पर कोई भी पदक जीत चुके है। विकास शर्मा को सम्मानित करते वक़्त स्कूल के प्रबन्धक निदेशक कुलजिंदर मोहन सिंह बाठ, प्रधानाचार्य लीना राय कालड़ा,प्रशासक एमजे लूथरा तथा अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपना जोहर दिखा चुके करनाल व् हरियाणा के पूर्व खिलाड़ी व् कोच वी के मोहन भी मौजूद थे।

[ श्याम मसाले ने कराई घर घर में मौजूदगी दर्ज]

[ सावधान हो जायें अब भ्रस्ट अफसर]

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-School coach won 2 gold medals in athletics championship
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: school coach won 2 gold medals in athletics championship, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, karnal news, karnal news in hindi, real time karnal city news, real time news, karnal news khas khabar, karnal news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved