• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

रोटरी क्लब हैं सेवा की सेना

Rotary Club of Military Service - Tonk News in Hindi

टोंक। रोटरी क्लब टोंक का 18 वां शपथ ग्रहण समारोह प्रांतपाल रोटेरियन कैप्टन नीरज सौगानी के मुख्य आतिथ्य में मदरलैण्ड महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया । जिसमें वर्ष 2016-17 के लिये निर्वाचित रोटेरियन ए. आर. खांन ने अपना पदभार ग्रहण करवाया। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए लक्ष्मी देवी सोगानी ट्रस्ट अध्यक्ष व प्रांतपाल रोटेरियन कैप्टन नीरज सौगानी ने रोटरी क्लब को सेवा की सेना की संज्ञा देते हुए कहा कि सेवा की कोई सीमा नहीं होती। उन्होंने कहा कि इस सेना से जुड़ी प्रतिभाएंं सृष्टि रचियता की विशेष दूत हैं जिनका मकसद मानव की सेवा करना हैं,चाहे वह किसी भी जाति या धर्म का क्यों नही हो। उन्होंने कहा कि मानव समाज में प्रतिस्पर्धा की भावना जन्म से होती है परन्तु समय के साथ उचित नेतृत्व के अभाव में लक्षित फल नही मिलना जो दुर्भाग्यपूर्ण होता है। प्रांतपाल रोटेरियन कैप्टन नीरज सौगानी ने आगामी सत्र के लिण्े निर्वाचित होने वाले प्रोफेसर रोटेरीयन कमलेश सिंगोदिया द्वारा प्रस्तुत फोल्डर की सराहना की जिन्होंने सेवाकर्मी के रूप में तैयार रहने का विश्वास दिलाया। इनिर्वाचित अध्यक्ष रोटेरीयन के. आर. खांन ने कहा कि वह अपनी टीम के साथ समाज के दुर्बल व असहाय लोगों के बीच आवश्यकता अनुरूप सेवाएं देने को संकल्पित हैं । शपथ ग्रहण समारोह में इनरव्हील क्लब, रोटरी बनास के वरिष्ठ सदस्य अमीर अहमद सुमन, रोहित कुमावत सहित अन्य रोटिरीयन सदस्यों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर रोटेरीयन के डॉ. बृजमोहन बैरवा, सुरेश विजय, युसूफ एजाजी, एम. डी. भगत, मिथलेश गर्ग, अरविन्द विजय आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र गर्ग एडवोकेट ने किया।

यह भी पढ़े

Web Title-Rotary Club of Military Service
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rotary, club, military, service, tonk, rajsthan hindi news , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, tonk news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved