• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आरओबी और एलीवेटेड रोड के निर्माण में आ रही बाधाएं दूर होगी

ROB would remove obstacles and elevated road construction coming - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राजधानी और आसपास चल रहे आरओबी और एलीवेटेड रोड के निर्माण में आ रही बाधाएं दूर की जाएगी। जेडीसी वैभव गालरिया ने यह निर्देश दिए। बुधवार को आयोजित समीक्षा बैठक में जेडीए द्वारा शहर में निर्मित करवाए जा रहे आरओबी/आरयूबी एवं एलीवेटेड रोड प्रोजेक्ट्स कार्यो की कार्यो की प्रगति एवं भूमि संबंधी मामलों की जानकारी ली। बैठक में उन्होंने सीतापुरा, जाहोता, दांतली एवं बस्सी आरओबी, आनंद लोक अण्डरपास, एलआईसी भवन से सोढ़ाला तक एलीवेटेड रोड और झोटवाडा आरओबी के मौके पर चल रहे कार्यो की प्रगति की जानकारी अधिकारियों से ली। बैठक में बताया गया कि सीतापुरा आरओबी की सर्विस रोड के निर्माण में आ रही निजी खातेदारों की भूमि के लिए 44 खातेदारों को नोटिस जारी किए गए। जाहोता में सडक की भूमि अवाप्त के लिए कमेटी गठित करने के निर्देश प्रदान किए तथा 44 नोटिस जारी किए गए। बैठक में दांतली आरओबी के लिए हाउसिंग बोर्ड की जमीन के लिए वार्ता की जा रही है। बस्सी आरओबी से प्रभावित दुकानों का पुनर्वास करने के लिए मुआवजा राशि के निर्धारण का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में आनन्द लोक अण्डरपास के लिए प्रभावित भूमि में से जेडीए स्वामित्व की भूमि के कुछ हिस्से पर खातेदार द्वारा अतिक्रमण किया हुआ उसे हटाने और शेष रही भूमि की अवाप्ति करने का निर्णय लिया गया। बैठक में एलआईसी भवन से सोढ़ाला तक एलीवेटेड रोड का कार्य विद्युत लाईनों से प्रभावित हो रहा है, जिसके लिए विद्युत शाखा से चर्चा के बाद निर्णय लिया जाएगा। झोटवाटा आरओबी में आ रहे प्रभावितों के टाईटल चेक करने, जेडीए स्वामित्व की भूमि, निजी स्वामित्व की भूमि पर हो निर्माण के सर्वे करवाने के लिए संबंधित उपायुक्त को निर्देशित किया गया। बैठक में निदेशक अभियांत्रिकी प्रथम श्री एन.सी. माथुर, अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजकुमार शर्मा, एन.के. सिंघल, संबंधित एसई और एक्सईएन समेत संबंधित उपायुक्तगण उपस्थित थे। 60 फीट सडक सीमा से अतिक्रमण ध्वस्त जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने बुधवार को टोंक रोड पर कैलाशपुरी योजना में 60 फीट सडक सीमा में आ रहे 6 मकानों की दीवारों को ध्वस्त किया गया। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन ने बताया कि जोन-04 में टोंक रोड पर कैलाषपुरी योजना में 60 फीट सडक सीमा में आ रहे 06 मकानों की दीवारों को जेसीबी एवं लोखण्डा से ध्वस्त किया गया। इसी तरह जोन-10 में पालडी मीणा में प्लाट नं. 504 द्वारा रोड सीमा में अतिक्रमण कर बनाए गए चबूतरे एवं दीवार को जेसीबी से ध्वस्त करवाया गया।

[ श्याम मसाले ने कराई घर घर में मौजूदगी दर्ज]

[ यहां अंतिम विश्राम के लिए भी नहीं मिलती जगह]

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-ROB would remove obstacles and elevated road construction coming
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rob would remove obstacles and elevated road construction coming, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved