• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बच्चा मंदबुद्धि, मां मजबूर, बचपन जंजीर में बंधा

Retarded child, mother forced, tied in chains childhood - Fatehabad News in Hindi

फतेहाबाद। नाजों से पाले अपने कलेजे को टुकड़े एक मां आज जंजीरों से बांधने पर मजबूर है। बच्चा मंदबुद्धि है, परिवार इतना गरीब है कि इलाज का खर्चा उठाना उनके बूते से बाहर है, जितना हो सका इलाज करवाया है। इलाज में घर के बर्तन तक बिक गए, मगर हालत नहीं सुधरे। फिलहाल यह परिवार फतेहाबाद के हुड्डा सैक्टर में झुग्गी बना कर रह रहा है।
बच्चे की मां की मानें तो बच्चे की दिमागी हालत इस कदर खराब है कि वह अनजाने में घर से निकलकर आसपास के घरों में जाकर नुकसान करता है या फिर साथ लगते हाइवे पर चला जाता है। किसी अप्रिय घटना के डर से उन्हें मजबूरन बांध कर रखना पड़ता है। बेडिय़ों में जकड़े बच्चे की मां गोगा रानी की मानें तो उसका बेटा जब 7-8 साल का था, उस समय उसे बुखार हुआ था। इलाज के दौरान उसकी हालत बिगड़ गई, उसका कहना है कि इसके बाद उन्होंने सिरसा, हिसार, बीकानेर, जयपुर तक के बड़े अस्पतालों में इलाज करवाया। डॉक्टरों को इलाज के पैसे देते-देते उनका सबकुछ बिक गया और वे सडक़ पर आए गए लेकिन फिर भी उसका बेटा ठीक नहीं हुआ।
उधर बच्चे के पिता पांडूराम का कहना है कि पैसे की कमी और सही इलाज न मिल पाने के कारण पहले तो वे अपने बेटे को पकड़कर या घर में बंद करके रखने की कोशिश करते थे लेकिन अब हालत इतनी बिगड़ गई है कि उनका बेटा झुग्गीनुमा बने घर में चीजों को नुकसान पहुंचता है. उसे बाहर रस्सियों से भी बांधकर रखने की कोशिश की लेकिन वह रस्सी को काटकर भाग जाता है और आसपास के घरों में नुकसान भी पहुंच आता था। इसलिए अब वे अपने बेटे को लोहे की जंजीरों से बांधकर रखने को मजबूर है।
इस मामले में बाल विकास परियोजना अधिकारी सुशीला शर्मा ने पूरे मामले के बारे में कहा कि मीडिया के जरिए यह मामला उनकी संज्ञान में आया है। इस तरह बेडिय़ों में बच्चे को नहीं रखा जा सकता। अगर माता-पिता की मजबूरी है तो इस संबंध में हमारे विभाग की ओर से हर संभव मदद बच्चे को दी जाएगी. बच्चे का इलाज यदि संभव है तो उसका इलाज करवाया जाएगा और यदि इलाज संभव नहीं हुआ तो बच्चे की जहां उचित देखभाल हो सके ऐसी जगह सुनिश्चित विभाग की तरफ से करवाई जाएगी।

[@ ये हैं आज का एकलव्य, अपने ही टीचर से मांगी फिरौती...]

यह भी पढ़े

Web Title-Retarded child, mother forced, tied in chains childhood
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: retarded child, mother forced, tied in chains childhood, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, fatehabad news, fatehabad news in hindi, real time fatehabad city news, real time news, fatehabad news khas khabar, fatehabad news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved