• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

खुदरा महंगाई दर घटकर 3.17 फीसदी,4 साल में सबसे कम

नई दिल्ली।सालाना आधार पर जनवरी में खुदरा महंगाई दर घटकर 3.17 फीसदी हो गई है, जोकि पिछले साल जनवरी में 5.69 फीसदी थी। जबकि दिसंबर में यह 3.41 फीसदी थी। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा सोमवार को जारी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के आंकड़ों के मुताबिक, खुदरा महंगाई में कमी का मुख्य कारण वार्षिक खाद्य मुद्रास्फीति में कमी आना है, जो जनवरी में घटकर 0.53 फीसदी हो गई, जबकि दिसंबर में यह 1.37 फीसदी थी।

सीपीआई के आंकड़ों से पता चला है कि जनवरी में ग्रामीण भारत में खुदरा महंगाई की दर 3.36 फीसदी और शहरी केंद्रों में 2.90 फीसदी रही है। वहीं, खाद्य मुद्रास्फीति ग्रामीण इलाकों में 1.07 फीसदी और शहरी इलाकों में नकारात्मक 0.31 फीसदी रही।

गत जनवरी में दाल-सब्जियों जैसे खाद्य पदार्थो की कीमतों में गिरावट से खुदरा मूल्य आधारित मुद्रास्फीति की दर घटकर 3.17 प्रतिशत पर आ गई जो कम से कम चार साल का निचला स्तर है। दिसंबर में खुदरा मुद्रास्फीति 3.41 प्रतिशत थी।

सोमवार को केंद्रीय सांख्यिकी कायार्लय द्वारा जारी आंकडों के अनुसार जनवरी 2016 की तुलना में जनवरी 2017 में सब्जियां 15.62 प्रतिशत सस्ती हुईं। दालें के दाम भी 6.62 प्रतिशत घटे। जनवरी में खुदरा महंगाई 5.69 प्रतिशत तथा गत साल दिसंबर में 3.41 प्रतिशत रही थी। मौजूदा महंगाई दर जनवरी 2013 से अब तक का निचला स्तर है।


[@ धुंध से परेशान हैं, हिमाचल की पहाडियों का रूख करें]

यह भी पढ़े

Web Title-retail inflation lowest in four years,prices of pulses,vegetables dip
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: retail inflation, lowest, four years, prices, pulses, vegetables, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved