• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बीजेपी को एक और झटका,महेश शर्मा के जेवर से प्रतिनिधि ने दिया इस्तीफा

resignation of Jever representative pankaj kausik - Noida News in Hindi

नोएडा। रविवार को नॉएडा से पंकज सिंह का टिकट घोषित होते ही जिले के सांसद और केन्द्रीय मंत्री महेश शर्मा के प्रतिनिधि संजय बाली ने भाजपा पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए और लोगों से भाजपा को वोट ना देने की अपील करते हुए अपने सभी पदों से त्याग पत्र दे दिया था।

वहीं आज केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा के जेवर से प्रतिनिधि पंकज कौशिक ने मंगलवार को प्रेस कॉंफ्रेस आयोजित कर प्रतिनिधि पद और भाजपा से त्यागपत्र दे दिया उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तरह से प्रत्याशियों का चयन हुआ है दूसरे दलों के और बाहरी लोगों को टिकट दिए गए हैं। उससे कार्यकर्ता निराश हैं जो इस बार पार्टी को जिले में नेस्तानाबूद कर देंगे ।
उन्होंने दावा किया कि इस बार भाजपा जिले में एक भी सीट नहीं जीत पाएगी । पंकज कौशिक जो क्षेत्रीय सांसद के बहुत नजदीकी माने जाते हैं और पिछले डेढ साल से उनके प्रतिनिधि भी हैं। पंकज कौशिक दो योजना नगर महामंत्री एक बार दनकौर के नगर अध्यक्ष और भाजपा के जिला महामंत्री भी रह चुके हैं।
इसके अलावा वह दनकौर को पर्यटन नगरी बनाने की मांग के लिए कमेटी द्रौण पर्यटन संघर्ष समिति के अध्यक्ष भी हैं उन्होंने कहा कि 2009 के चुनाव में हमने सांसद के साथ बहुत मेहनत की लेकिन वह कुछ अंतर से हार गए।
2014 के चुनाव में उन्होंने हमसे वादा किया था कि सरकार बनने पर दनकौर को पर्यटन नगरी बनाया जाएगा लेकिन मंत्री बनने के बाद सांसद ने कोई सुनवाई नहीं की । पंकज कौशिक का आरोप है कि अब पार्टी में कार्यकर्ता की कोई सुनवाई नहीं हो रही है कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है झूठे वायदे किए जा रहे हैं
उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्रीय सांसद ने ब्राह्मण और गुर्जर बिरादरी में बयानों के कारण खाई पैदा कर दी है उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा से इस समय किसान , व्यापारी ,अल्पसंख्यक सभी परेशान हैं नोटबंदी ने सबकी कमर तोड दी है उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा में परिवारवाद हावी है जो टिकट वितरण में हावी दिखाई दिया।
पंकज कौशिक का आरोप है कि क्षेत्रीय सांसद और मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा ने दनकौर को पर्यटन नगरी बनाने का झूठा वायदा किया अगर वह चाहते तो आज दनकौर का नाम विश्व पटल पर होता।

[@ Exclusive:मौका या मौके की राजनीति! धरती पुत्र मुलायम आ गए धरती पर ]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-resignation of Jever representative pankaj kausik
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: resignation, jever representative, pankaj kausik, mahesh sharma, noida, greater noida, sanjay bali, pankaj singh , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, noida news, noida news in hindi, real time noida city news, real time news, noida news khas khabar, noida news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved