• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सुलह में 13 करोड़ 68 लाख से बनेगी चार सड़कें: जगजीवन

Reconciliation will be from 13 crore, four roads: jagajeevan - Kangra News in Hindi

पालमपुर(कांगड़ा) सुलह विधान सभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में सड़क सुविधा होने के चलते सुलह हलके को सड़कों के घनत्व में पहले स्थान पर होने का गौरव प्राप्त है। यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य जगजीवन पाल ने सोमवार को ग्राम पंचायत अरला में प्रधानमंत्री सड़क योजना में 1 करोड़ 14 लाख से अरला खास से सलोह सड़क के विस्तारीकरण का भूमि पूजन करने के उपरांत दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हलके की 10 नई सड़कों के निर्माण और विस्तार को स्वीकृति प्रदान की गई है।
सुलह हलके की चार मुख्य सड़कों के सुधार और विस्तार तथा एक पुल के निर्माण पर 13 करोड़ 68 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं। पनापर हार से मरूहू सड़क पर 300 लाख, भवारना से मलोग पर 216 लाख, नागनी से घराना सड़क के विस्तारीकरण पर 474 लाख, भट्टू,सुलह,ननाओं सड़क पर 266 लाख और रझूं में चौंबू गांव को जोड़ने के लिए 112 लाख से पुल का निर्माण किया जायेगा।
श्री पाल ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में जिला में 585 किलोमीटर पक्की सड़कों का निर्माण करने के अतिरिक्त 52 नयें पुलों का भी निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्षा से अधिक प्रभावित रहने वाले क्षेत्रों की सड़कों को कंकरीट से निर्मित किया जा रहा है, ताकि लोगों को सुविधा प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि सड़कें प्रदेश में संचार का मुख्य साधन हैं और सरकार लोगों को बेहतर और अच्छी सड़कें उपलब्ध करवाने के लिए बचनबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में सड़कों, पुलों के निर्माण और सुधार के लिए 3054 करोड़ रुपये व्यय करने का प्रावधान किया गया है
इसके पश्चात मुख्य संसदीय सचिव ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलोह के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और विद्यालय मैधावी बच्चों को पुरस्कृत किया कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष अरूण राणा, प्रदेश इंटक के महासचिव सीता राम सैणी, ग्राम पंचायत अरला के प्रधान नरेंद्र ठाकुर, मनसिंबल पंचायत के उपप्रधान संजीव सैणी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
खास खबर Exclusive: रेल हादसों का क्या है सच, जानिए हक़ीक़त

यह भी पढ़े

Web Title-Reconciliation will be from 13 crore, four roads: jagajeevan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: reconciliation, 13 crore, four roads, jagajeevan, kangra news, himachal news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kangra news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved