• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

26/11हमलावरों को कराची से निर्देश:हेडली

नई दिल्ली। 26/11 आतंकी हमलों की साजिशकर्ता पाकिस्तान मूल के अमेरिकी आतंकी डेविड कोलमैन हेडली नए-नए खुलासे कर रहा है। अमेरिका में किसी गुप्त स्थान से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुं्बई में स्पेशल कोर्ट में गवाही दे रहे हेडली ने गुरूवार को बताया कि मुंबई हमलों के लिए आतंकियों को कराची से आदेश मिल रहे थे। साजिद मीर और अबु काफा नाम के दो आतंकी कसाब समेत दस हमलावरों से लगातार फोन पर बातचीत कर रहे थे। लश्कर ने हमलों के लिए अपना नेवल विंग भी बनाया था। हेडली ने इशरत जहां के बारे में भी कहा कि वह लश्कर-ए-तैयबा की आत्मघाती हमलावर थी। हेडली ने कहा कि मुंबई हमलों में शामिल दस आतंकियों में से एक काफा का रिश्तेदार था। उसने बताया कि अबु काफा साजिद मीर के साथ ही काम करता था। मैं काफा से 2003 में मिला था, वह कोर्स इंस्ट्रक्टर था। बाद में इसी काफा में मुझे भी आतंकी गतिविधियों की ट्रेनिंग दी थी। हेडली के मुताबिक, साजिद मीर ने मुझे मुंबई हमलों के बारे में भारत के मीडिया में हुए कवरेज को अपने लैपटॉप पर दिखाया था। उसने कहा कि लैपटॉप में मैंने काफा की आवाज सुनी, तब मुझे मालूम चला कि मुंबई हमलों में काफा का भी हाथ है।

हेडली ने यह भी खुलासा किया कि लश्कर में लखवी के बाद सेकंड पोजिशन पर अबु काफा हैं। काफा से मैं लाहौर के पास मुरीदके में मिला था। हेडली ने अपनी चौथे दिन की गवाही में कहा, लश्कर-ए-तैयबा का एक ऑपरेशन था, जिसमें किसी नाके पर पुलिस को शूट करने की साजिश थी। इसमें लश्कर-ए-तैयबा की महिला इशरत जहां भी शामिल थीं। हेडली ने कहा कि उसे इशरत के बारे में मुजम्मलि भट्ट ने बताया था। बतौर हेडली, भट्ट ने मुझे कहा कि उसे जकीउर रहमान लखवी ने बताया था कि उनकी एक महिला लडाका भारत में एनकाउंटर में मारी गई है। विशेष सरकारी अभियोजक उ”वल निकम ने बताया कि गवाही के दौरान हेडली से खास तौर पर पूछा गया था कि क्या लश्कर में कोई महिला फिदायीन हमलावर शामिल है! निकम ने कहा कि पहले तो हेडली ने इनकार किया, लेकिन बाद में इशरत जहां का नाम लिया। उसने यह भी बताया कि अबु अयमान मजहर लश्कर की महिला विंग का इंचार्ज था। इशरत जहां इसी विंग से जुडी थी। हालांकि इशरत जहां के चाचा ने इस दावे को ठुकरा दिया है। उन्होंने कहा कि हेडली अमेरिका में बैठकर मामले को घुमा रहा है। हेडली ने यह भी खुलासा किया कि लश्कर के आतंकी मुजम्मिल भट्ट ने महाराष्ट्र गुजरात में कई हमलों की साजिश रची थी। गुजरात अक्षरधाम मंदिर पर हमले की साजिश भी मुजम्मिल ने ही रची थी। वह बाबरी मस्जिद ढहाए जाने के बाद से ही भारत में बडे हमले करना चाहता था।

रिलायंस वेबवल्र्ड में इस्तेमाल किया इंटरनेट

हेडली ने कोर्ट से कहा कि मुंबई में रेकी के दौरान वह 12 सितंबर, 18 सितंबर और 30 अक्टूबर 2007 को रिलायंस वेबवल्र्ड में गया था, जहां उसने इंटरनेट का भी इस्तेमाल किया। इंटरनेट इस्तेमाल के लिए उसकी आईडी- immigination.usa थी। उसने यह भी कहा कि मुंबई स्थित रिलायंस वेबवल्र्ड में घुसने से पहले उसने बाकायदा एंट्री बुक में दस्तखत भी किए थे। हेडली ने कहा, मैंने वहां से तहव्वुर राणा, मेजर इकबाल और साजिद मीर को ईमेल भेजे। सभी ईमेल पाकिस्तान भेजे गए थे और उनके जवाब भी वहीं रिसीव किए थे।

कौन थी इशरत जहां!

मुंबई के मुंब्रा इलाके की रहने वाली इशरत जहां पर नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश करने का आरोप था। 19 साल की इशरत कॉलेज छात्रा थी। इशरत की अहमदाबाद में 15 जून, 2004 को पुलिस से हुई मुठभेड में मौत हो गई थी।

तहव्वुर राणा को भेजा था वापस

यह भी पढ़े

Web Title-David Haidley exposes, Ishrat Jahan was suicider bomber of Lashkar-e-Taiba
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ishrat jahan, suicider bomber, david haidley exposes, lashkar-e-taiba, pakistani and american terrorist, david coleman headley, continued, deposition, third day, mumbai court, pakistani rupees
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved