• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मिर्जापुर में बनेगा विश्व रिकार्ड, बन रही 39 हजार 28 मीटर स्क्वॉयर में रंगोली

rangoli world record on National Voter Awareness Day in mirzapur - Mirzapur News in Hindi

मिर्जापुर। राष्ट्रीय मतदाता जागरुकता दिवस यानि 25 जनवरी का दिन जिले के लिए खास होगा। जिला प्रशासन की ओर से विश्व कीर्तिमान बनाने के लिए ऐतिहासिक रंगोली बनवाने की तैयारी की गई है। मातदाता जागरुकता के लिए अब तक की सबसे बड़ी रंगोली को आकार देने की कवायद चल रही है। यह भी हो सकता है कि यह दिन गिनीज बुक रिकॉर्ड के पन्ने पर स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो जाए। डीएम कंचन वर्मा की अगुआई में अभी तक जिस प्रकार की रंगोली की तैयारियां हो चुकीं हैं उससे तो यही लगता है। डीएम कंचन वर्मा ने प्रदेश सरकार के विशेष सचिव को लिखे पत्र में कहा है कि नगर के बथुआ स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक मैदान पर प्रस्तावित रंगोली 39 हजार 28 मीटर स्क्वॉयर क्षेत्र कवर करेगी।

यही नहीं रंगोली की आकृति में रंग भरने के लिए जिले के 50 विद्यालयों से लगभग 4000 बच्चे प्रतिभाग करेंगे। यही नहीं कला टीचर, कला अनुदेशक के अलावा कार्यालयी सहयोगी भी प्रतिभाग करेंगे। रंगोली को बेहतरीन सजाने के लिए समाज की सहभागिता भी सुनिश्चित करने की अपील की गई है।

रंगोली के पीछे यह है मकशद

नया विश्व रिकार्ड बनाने के लिए तैयार की जा रही रंगोली के लिए सभी की सहभागिता सुनिश्चित कराने का मकशद यह है कि युवा, पुरुष मतदान करने के लिए खुद ब खुद बूथों तक पहुंचें। महिलाओं, युवतियों और दिव्यांगों के लिए विशेष प्रयास चलाया जा रहा है। ताकी लोकतंत्र के इस त्योहार में कोई जोर जबरदश्ती नहीं बल्कि स्वयं की जिम्मेदारी समझें, जिससे की प्रदेश में स्वथ्य लोक तंत्र की स्थापना हो सके।
मां गंगा देंगी प्रेरणा

25 जनवरी को मतदाता जागरुकता दिवस के दिन शहर की धरती ही नहीं पतित पावनी मां गंगे भी लोगों को मतदान करने का संदेश देंगी। इसकी तैयारी भी जिला प्रशासन ने बखूबी कर ली है। डीएम कंचन वर्मा के प्लान के मुताबिक इस दिन 150-200 नाव पंक्तिबद्ध तरीके से खड़ी रहेंगी। इस पर सवार होकर लोग गंगा में रैली निकालेंगे। डीएम की नाव रैली भी लिमका रिकॉर्ड बना सकती है। एक नाव की लम्बाई सात मीटर होगी। इसमें स्थानीय जिला प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी, जन सहभागिता के साथ ही निषाद समुदाय की भागीदारी खास होगी।

[@ यहां कब्र से आती है आवाज, ‘जिंदा हूं बाहर निकालो’ ]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-rangoli world record on National Voter Awareness Day in mirzapur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rangoli, world, record, mirzapur, election awareness, up election 2017, hindi news, up, national voter awareness day, , news in hindi, breaking news in hindi, mirzapur news, mirzapur news in hindi, real time mirzapur city news, real time news, mirzapur news khas khabar, mirzapur news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved