• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

राजस्थान: IAS नीरज के पवन गिरफ्तार

जयपुर। एनआरएचएम में रिश्वत लेने के मामले में एसीबी ने कार्रवाई करते हुए आईएएस अधिकारी नीरज के पवन और अनिल अग्रवाल को  सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी की पूछताछ के बाद इन दोनों अधिकारियों की ओर से दी गई दलीलों से संतुष्ट नहीं होने पर एसीबी ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को अब एसीबी मेडिकल कराने के बाद मंगलवार सुबह एसीबी मामलों की विशेष अदालत में पेश करेगी।

ब्यूरो के महानिरीक्षक वीके सिंह ने बताया कि नीरज के पवन और अनिल अग्रवाल से सोमवार को ब्यूरो के मुख्यालय में पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अधिकारियों से अब भी पूछताछ की जा रही है।

इससे पहले ब्यूरो इस मामले में दलाल अजित सोनी, लेखाधिकारी दीपा गुप्ता और लिपिक जोजी वर्गीज को 18 मई को गिरफ्तार कर चुकी है। दोनों अधिकारियो समेत चार अन्य अधिकारियों को एसीबी ने लम्बे समय से नजर रखने के बाद रिश्वत लेने के प्रकरण में 18 मई को कार्रवाई की थी। उस दौरान तीन अधिकारियों को तो गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन नीरज के पवन व आईईसी कम्पनी के डायरेक्टर अनिल अग्रवाल की गिरफ्तारी नहीं की गई थी।

नीरज के पवन कृषि विभाग में आयुक्त एवं पदेन विशिष्ठ शासन सचिव के पद पर कार्यरत थे। वहीं अनिल अग्रवाल परियोजना निदेशक- एनएचएम,जयपुर में अतिरिक्त निदेशक के पद पर थे। नीरज के पवन 4 फरवरी 2016 से पहले 13 जनवरी, 2014 से 12 फरवरी 2016 तक नेशनल हेल्थ मिशन के एडिशनल डायरेक्टर और मेडिकल हेल्थ के संयुक्त सचिव पद पर कार्यरत रहे।

एनआरएचएम टेंडर मामले में एसीबी ने हाल ही नीरज के पवन के ठिकानों पर छापे मारे थे। एसीबी ने खुलासा किया कि आईएएस नीरज ने दलाल के जरिए नियमित रूप से कैश ही नहीं चैक से भी रिश्वत की राशि ली। उनके खिलाफ कुछ महीने पहले एनआरएचएम में करप्शन की शिकायत की गई थी।

ऎसे खुला मामला..

यह भी पढ़े

Web Title-rajasthan cadre IAS officer neeraj k pavan arrested in NRHM scam
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan cadre, ias, neeraj k pavan, arrest, nrhm, scam, hindi news, news in hindi, hindinews, news hindi, breaking news in hindi, today news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:

प्रमुख खबरे

स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved