• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मोदी गंगा मां से भी सौदा करते हैं: राहुल

rahul gandhi attacked on narender modi at gorakhpur in up - Gorakhpur News in Hindi

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में छठे चरण के चुनाव प्रचार के सिलसिले में सोमवार को गोरखपुर पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ चुनावी जनसभा को संबोधित किया। दोनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने कहा, मोदीजी ऐसे बेटे हैं, जो मां से भी सौदा करते हैं। उन्होंने कहा था कि गंगा मां ने मुझे बुलाया है। गंगा मां ने अपने बेटे को बनारस बुलाया है। पूरे हिंदुस्तान में गंगा मां का सिर्फ एक बेटा है, वो है नरेंद्र मोदी, और बेटे ने मां से सौदा किया कि आप पहले मुझे पीएम बनाओ फिर आपका काम करूंगा। आपको साफ कर दूंगा, घाटों को साफ कर दूंगा। बनारस को साफ कर दूंगा। सोलर लाइट लगा दूंगा। फ्री इंटरनेट दे दूंगा। क्या ये सब हो गए?

उन्होंने सवाल किया, भोजपुरी फिल्म सिटी, बनारस में मेट्रो में बन गई, रिंग रोड बन गई? गंगा मां साफ हो गईं, घाट साफ हो गए? मां ने बेटे को पीएम बना दिया और बेटे ने मां के लिए एक काम नहीं किया। ये हैं आपके पीएम। मोदीजी रिश्ता बनाते हो, भाई-चाचा, बेटे बनते हो, रिश्ता जताने से नहीं निभाने से बनता है।

राहुल ने कहा, अच्छा नतीजा आने वाला है। अखिलेश और मेरी दोस्ती से पहले मोदी जी के चेहरे पर मुस्कान थी। जैसे ही मैंने और अखिलेश जी ने शेक हैंड किया, मोदी जी का मुंह नीचे चला गया। मोदी जी को जैसे ही डर लगता है नफरत की बात कर देते हैं। मोदी के डीएनए में गुस्सा, नफरत, क्रोध है।

वहीं अखिलेश ने कहा कि हमने तो एक विज्ञापन के बारे में कहा था, भाजपा को लोग न जाने कितने नाराज हो गए। इमोशनल हो गए। बोले कि यूपी के मुख्यमंत्री को उनकी विशेषता नहीं पता है। हमने कहा कि ऐसी विशेषता नहीं चाहते बताओ कोई गधों की भी विशेषता जानना चाहेगा क्या?

अखिलेश ने योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि सुना है एक बाबा जी हैं यहां पर और वो बाबा कह रहे हैं कि उन्हें बड़ी चिंता है कब्रिस्तान की वे किसी भी इलाके में चल जाएं उन्हें लैपटॉप मिल जाएंगे। हम और आप तो पुराने बाबाओं को जानते हैं कि जो आग हाथ में रखकर उसका कमाल दिखाते हैं।

उन्होंने समाजवादी 22-24 घंटे बिजली दे रहे हैं। आपको लगता है कि बिजली नहीं आती है तो अपने आश्रम के बगल वाला तार पकड़ लो, समझ आ जाएगा कि बिजली आ रही है या नहीं। भेदभाव के आरोप पर अखिलेश ने कहा कि इनके पास कोई काम नहीं है। भाजपा वालों से सावधान रहना समाजवादियों ने कभी भेदभाव नहीं किया होगा।

गोरखपुर में एक लाख से ज्यादा महिलाओं को पेंशन से जोड़ने का काम किया है. अभी 500 रुपये दे रहे हैं, सरकार बनी तो एक हजार रुपये दें। बाबा और भाजपा के लोग कह रहे हैं कि लैपटॉप बांटने में भेदभाव किया है। हम कहना चाहेंगे कि लैपटॉप और विद्याधन दिया है वो पाने वाले इसका जवाब दें।

आईएएनएस

[ श्याम मसाले ने कराई घर घर में मौजूदगी दर्ज]

[ यहां डॉक्टर नहीं, भूत-प्रेत करते है इलाज]

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-rahul gandhi attacked on narender modi at gorakhpur in up
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rahul gandhi, attacked, narender modi , gorakhpur, up, up election, 6th phase, up election 2017 , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, gorakhpur news, gorakhpur news in hindi, real time gorakhpur city news, real time news, gorakhpur news khas khabar, gorakhpur news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved