• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पुष्कर मेला 31 से, बीसलपुर से पानी आएगा

Pushkar Fair 31, the water will come from Bisalpur - Ajmer News in Hindi

अजमेर। विश्व प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेला 31 अक्टूबर से आरम्भ होगा जो कि 16 नवम्बर तक चलेगा। तीर्थ यात्रियों एवं पर्यटकों को आस्था के सरोवर में डूबकी लगाने के लिए प्रशासन द्वारा पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी।
पुष्कर सरोवर में पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए बीसलपुर का पानी डालने के लिए सक्षम स्तर से अनुमति ली जाएगी।सरोवर तक पानी पहुंचाने की लागत स्थानीय संसाधनों द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगी। मेले की व्यवस्थाओं को सुचारू करने के लिए विभिन्न उपसमितियों का गठन जल्द किया जायेगा । इसमें नगर पालिका पुष्कर, पशु पालन विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग, विद्युत विभाग, रसद विभाग, अजमेर डेयरी, पुलिस विभाग नगर निगम अजमेर, अजमेर विकास प्राधिकरण तथा पर्यटन विभाग के अधिकारियों को गम्भीरता के साथ तीर्थ यात्रियों एवं पर्यटकों की सुविधा के लिए कार्य करने के निर्देश प्रदान किए। 
के 31 अक्टूबर कार्तिक शुक्ल एकम को झण्डा चौकी की स्थापना से पूर्व समस्त प्रकार की व्यवस्थाए सुनिश्चित की जानी चाहिए।

कार्तिक शुक्ल अष्टमी 8 नवम्बर को ध्वजारोहण तथा सफेद चिट्ठी के कार्यक्रम होंगे। पशु पालकों के लिए खाने की व्यवस्था, कार्तिक शुक्ल दसमी 10 नवम्बर से की जाएगी। मेले में विकास प्रदर्शनी एवं दीर्घ प्रदर्शनी का उद्घाटन कार्तिक शुक्ल एकादशी 11 नवम्बर को होगा। इसी दिन से 13 नवम्बर तक विभिन्न वर्गों में पशु प्रतियोगिताए आयोजित की जाएगी। कार्तिक शुक्ल अष्टमी से चतुर्दशी 8 से 13 नवम्बर तक विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मेले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पशु पालकों, खिलाड़ियों, संस्थाओं एवं व्यक्तियों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा 14 नवम्बर को आयोजित होगा। मेले का समापन मार्गशीर्ष कृष्ण दूज 16 नवम्बर को होगा। 
जिला प्रशासन ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को पुष्कर मेला 2015 के बकाया एक लाख रूपए प्रदान करने के लिए मेला सलाहकार समिति के पदाधिकारियों को निर्देश प्रदान किए। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पुष्कर घाटी के सड़क के डामरीकरण करने के निर्देश प्रदान किए। 
उन्होंने कहा कि मेले में सड़कों पर किसी प्रकार की दुकान और ठेला लगाना प्रतिबंधित रहेगा। यात्रियों की सुविधा के लिए सड़कों का उपयोग केवल आवागमन के लिए किया जा सकेगा। निजी पार्किंग स्थलों को नगर पालिका द्वारा निर्धारित शुल्क वसूलने के लिए पाबंद किया जाएगा। बैठक में मेले के दौरान फूड बाजार और क्राफ्ट बाजार का स्थान चिन्हित करने के लिए अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद की अध्यक्षता में एक उपसमिति का गठन करने के निर्देश प्रदान किए गए।

यह भी पढ़े

Web Title-Pushkar Fair 31, the water will come from Bisalpur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pushkar fair 31, the water will come from bisalpur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, ajmer news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved