• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 4

मोदी बोले,धन्ना सेठों से मेरी रक्षा कौन करेगा,युवाओं ने कहा,हम करेंगे...

फतेहपुर। यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के बीच में रविवार को पीएम मोदी ने फतेहपुर में रैली को संबोधित किया। उन्होंने फतेहपुर की विजय शंखनाद रैली में सूबे की सपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपी में तीसरे चरण की वोटिंग के बाद ही समाजवादी पार्टी बाजी हार गई है। यही वजह है कि सैफई में वोट देने के बाद अखिलेश यादव का चेहरा लटका हुआ था और उनकी आवाज बेदम थी। उन्होंने कहा कि आज मतदान करने के बाद टीवी वालों ने जब अखिलेश से पूछा तो उनका चेहरा लटक गया। आवाज में दम नहीं था। वह डरे हुए थे और शब्द खोज रहे थे। आप देखना टीवी पर चल रहा है जैसे बाजी हार गए। बडी मुश्किल से बोले। चुनाव का तीसरा चरण पूरा नहीं हुआ है, लेकिन आपके हौंसले पस्त हो गए हैं। मोदी ने गायत्री प्रजापति को लेकर भी उन पर हमला बोला। प्रजापति पर एफआईआर के लिए सुप्रीम कोर्ट को देखल देना पडा।

मोदी ने कहा कि सरकारी खजाने से धन लुटाकर टीवी अखबारों में छाने का प्रयास कर यूपी की सपा सरकार ने सोचा था कि लोगों की आँखों में धूल झोंकेगे। उन्होंने कहा कि 14 साल से यूपी में विकास का वनवास है। पहले सपा कहती थी कि हम किसी से समझौता नहीं करेंगे। लेकिन कुछ दिन बाद वे कहने लगे कि हम दोनों मिल गए हैं और भारी बहुमत से सरकार में आएंगे। सरकार की मंशा जनता को समझ में आती है। कुछ लोगों को पुरखों के नाम का सहारा लेना पड रहा है। राहुल गांधी और कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए बोले जिन लोगों ने 27 साल यूपी बेहाल का नारा दिया, उन्होंने गांव-गांव जाकर पाया कि कुछ हो नहीं पा रहा है। भारी प्रचार करने वालों को भी लगा पांच साल बीत गए जनता का विश्वास टूट गया। ऐसे में दोनों ने एक दूसरे का हाथ थामा ताकि डूबने से बच जाएं।

उत्तर प्रदेश में भेदभाव सबसे बडा संकट...

मोदी ने उत्तर प्रदेश में भेदभाव को सबसे बडा संकट मानते हुए आज राज्य की सत्ताधारी सपा के अलावा कांग्रेस और बसपा पर जोरदार हमला बोला। मोदी ने सबका साथ सबका विकास का मतलब समझाते हुए कहा कि सबको उसका हक मिलना चाहिए, चाहे वह किसी भी माता की कोख से पैदा हुआ हो। मोदी ने कहा, उत्तर प्रदेश में भेदभाव सबसे बडा संकट है। अन्याय की जडों में भेदभाव है। जिसका भी हक है, उसे मिलना चाहिए चाहे वह किसी भी माता की कोख से पैदा हुआ है। सबको उसका हक मिलना चाहिए। यही है सबका साथ सबका विकास। उन्होंने कहा, ‘‘गांव में कब्रिस्तान बनता है तो श्मशान भी बनना चाहिए। रमजान में बिजली मिलती है तो दीवाली में भी मिलनी चाहिए। होली में बिजली मिलती है तो ईद पर भी मिलनी चाहिए। कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए।

मेरी रक्षा कौन करेगा...


पीएम मोदी ने विकि्टम कार्ड चलते हुए सस्ती दवाओं और यूरिया की चर्चा की व कहा कि जो लोग कालाबाजारी करते थे, उनका धंधा चौपट हो गया है। क्या वे मुझे ऎसी ही छोड देंगे। मेरी रक्षा कौन करेगा। भीड में कुछ युवाओं ने हाथ ऊपर उठाते हुए जोर से कहा,हम करेंगे, हम करेंगे। नोटबंदी पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि धन्ना सेठों को ही इससे सबसे ज्यादा परेशानी हुई है। अब वे मुझे हराने में लगे हैं। ऎसे में मेरी रक्षा कौन करेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने मायावती के खिलाफ कुछ नहीं कहा।

[# इलाहाबाद में बसपा ने उतारे लखपति, करोड़पति: पढिये खास रिपोर्ट]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-pmmodi to addresses a rally in fatehpur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pm modi, to addresses, a rally in fatehpur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, fatehabad news, fatehabad news in hindi, real time fatehabad city news, fatehabad news khas khabar
Khaskhabar UP Facebook Page:

प्रमुख खबरे

स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved