• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 4

जल संकट से जूझते सौराष्ट्र को मोदी की सौगात, सौनी योजना लोकार्पित

जामनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने गृहराज्य गुजरात में सौराष्ट्र का जल संकट करने वाली महत्वाकांक्षी सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई योजना (सौनी योजना) के पहले चरण का लोकार्पण किया। इसके वहां मौजूद जन समूह को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि जब वह दिल्ली पहुंचे तो गुजरात में मिली सीख ने उनकी मदद की। प्रधानमंत्री ने कहा, जब मैंने लोगों को बताया कि पानी सबसे महत्वपूर्ण है तो लोगों ने मेरी बात नहीं मानी, लेकिन मैं अपनी बात पर कायम रहा। उन्होंने इस कार्यक्रम में बुलाने के लिए गुजरात सरकार का शुक्रिया भी अदा किया। सौनी योजना से सौराष्ट्र के 115 छोटे बड़े जलाशयों को भरा जाएगा। माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट से आने वाले कई सालों तक सौराष्ट्र में पानी की समस्या नहीं होगी।

वायुसेना के विमान से जामनगर पहुंचने के बाद खराब मौसम के कारण पूर्व निर्धारित हेलिकॉप्टर की बजाय सडक़ मार्ग से आजी-3 डैम पहुंचे मोदी ने मुख्यमंत्री रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल की मौजूदगी में बटन दबाकर नर्मदा नदी के अतिरिक्त जल को सौराष्ट्र के जलाशयों को भरने की इस योजना की शुरूआत की। पीएम ने आजी 3 डैम से आजी 4 डैम और इसके बाद उंड एक डैम में पानी के बहाव वाले स्विच को दबाकर इस योजना के पहले चरण की विधिवत शुरूआत की। इस योजना के तहत सौराष्ट्र क्षेत्र के 11 जिलों के 115 छोटे-बड़े बांधों को नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध के अतिरिक्त जल से भरा जाना है। मोदी ने गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए वर्ष 2012 में करीब 1200 करोड़ वाली इस योजना का शिलान्यास किया था। इसके पहले चरण के तहत दस जलाशयों को भरा जाना है।

यह भी पढ़े

Web Title-PM Modi today will address rally in Gujarat after two years
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: prime minister, narendra modi, patel heartland, rajkot, launch, saurashtra narmada avtaran irrigation, sauni yojna, gujarat, bjp, patel community, hindi news, news in hindi, hindinews, news hindi, breaking news in hindi, today news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved