• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

PHED के चीफ इंजीनियर की कुर्सी हुई कुर्क, होगी नीलामी

PHED chief engineer chair attached by Court, will auction soon - Jaipur News in Hindi

जयपुर। जलदाय विभाग के चीफ इंजीनियर (हैडक्वार्टर) अखिल जैन की कुर्सी व दफ्तर के फर्नीचर को सेशन कार्ट के सेल अमीन ने कुर्क कर दिया। अब इस सामान की नीलामी होगी। जलदाय विभाग द्वारा जालंधर की सचदेवा मेटल्स वर्कर्स की अपील पर एडीजे- 18 ने कुर्की आदेश दिया था। सचदेवा मेटल्स वर्कर्स के एमडी अरविंद पाल सिंह की डिमांड पर कोर्ट के सेल अमीन रूपनारायण शर्मा ने दीवार पर लगी राधागोविंद की तस्वीर को भी कुर्क करवा दिया। कुर्क किया गया सामान सुपुर्दगीनामे सचदेवा मेटल्स वर्कर्स को दिया है। कोर्ट के आदेश के बाद इससे नीलाम किया जाएगा। जलदाय विभाग में पहली बार पेमेंट नहीं करने पर सीई की कुर्सी व फर्नीचर कुर्क हुआ है। कुर्की का अधिकारियों ने विरोध भी किया। सीई अखिल जैन का कहना कि हाईकोर्ट में अपील की थी, वहां खारिज हो गई। सरकार की स्टेंडिंग कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर करने का निर्णय किया है। यह प्रकरण वित्त विभाग में भी भेजा था, लेकिन उन्होंने ही कंपनी को पेमेंट करने से मना किया था। एडवोकेट नरेंद्र गौतम व सचदेवा मेटल्स वर्कर्स एमडी अरविंद पाल सिंह ने बताया कि विभाग ने 2007-2008 में सेल्यूश वाल्व सप्लाई का आदेश दिया था। 17 लाख रुपए के वाल्व ही लिए तथा पेमेंट नहीं किया। आर्बीट्रेटर ने 1 करोड़ रुपए पेमेंट को कहा था। अब ब्याज सहित 4 करोड़ रुपए चुकाने है। उधर, दफ्तर की कुर्सी व फर्नीचर कुर्क हो जाने के बाद सीई अखिल जैन टेक्निकल मेंबर व चीफ इंजीनियर (प्रशासन) के कमरों में घूमते रहे। वहीं उनका स्टाफ भी परेशान होता रहा। हालांकि, सीई जैन ने फर्नीचर की कुर्की रोकने की कोई कोशिश नहीं की है। केवल वित्त विभाग को जिम्मेदार ठहरा कर बचने की कोशिश करते रहे।

[@ शादीशुदा सरपंच बना मजनूं, महिला के साथ बातचीत की ऑडियो हुई वायरल]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-PHED chief engineer chair attached by Court, will auction soon
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: phed, chief engineer, chair, attached, court, auction, jaipur, news of jaipur, rajasthan news, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, breaking news of rajasthan, news of rajasthan, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved