• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पीएफ जमा नहीं कराने वाले साढे चार सौ संस्थानों पर कार्रवाई

PF four hundred institutions to submit action - Gurugram News in Hindi

गुड़गांव । समय पर पीएफ राशि जमा नहीं करने वाले 453 प्रतिष्ठानों के ऊपर गाज गिरेगी। इस दिशा में कार्रवाई शुरू भी कर दी गई है। यही नहीं उन प्रतिष्ठानों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है, जो पिछले कई महीनों से राशि जमा नहीं करा रहे हैं। ऐसे प्रतिष्ठानों की संख्या भी 200 से अधिक है।

काफी प्रतिष्ठान ऐसे हैं, जिन्होंने केवल अपना शेयर जमा कराया लेकिन कर्मचारियों का शेयर नहीं। ऐसे प्रतिष्ठानों को पहले नोटिस जारी किए जा रहे हैं। इसके बाद भी राशि जमा नहीं कराने पर एफआइआर दर्ज कराई जा रही है। गत सप्ताह तीन प्रतिष्ठानों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी गई है। इनके ऊपर 60 लाख रुपये से अधिक बकाया है। नियमानुसार हर महीने के 15 तारीख तक पीएफ राशि जमा कराने का प्रावधान है। हर महीने काफी संख्या में प्रतिष्ठान समय पर राशि जमा नहीं कराते हैं। इससे दायरे में आनेवाले कर्मियों को परेशानी होती है। ऐसे प्रतिष्ठानों के खिलाफ समय-समय पर कार्रवाई की जाती है लेकिन इसके बाद भी डर नहीं पैदा हो रहा है।

इसका प्रमाण है प्रतिष्ठानों द्वारा अपने कर्मचारियों का शेयर काटने के बाद भी जमा नहीं कराना। बता दें कि पिछले कुछ महीनों के दौरान लंबे समय से पीएफ राशि जमा नहीं करनेवाले 127 प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लगभग 25 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया गया। इनमें से 9 करोड़ रुपये वसूले जा चुके हैं। समय पर जमा नहीं करनेवाले 297 प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लगभग पांच करोड़ रुपये जुर्माना लगाया गया। इसमें से दो करोड़ रुपये से अधिक की वसूली हो चुकी है। यह सही है कि कुछ प्रतिष्ठान समय पर पीएफ राशि जमा नहीं कराते हैं।

ऐसे प्रतिष्ठानों की पहचान की जा रही है। जो अक्सर समय पर राशि जमा नहीं कराते हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त रुख अपनाया जाएगा। समय पर राशि जमा नहीं करना अपने कर्मियों के साथ अन्याय करना है। - राजीव बिष्ट, रीजनल पीएफ कमिश्नर (ग्रेड एक), गुड़गांव।

यह भी पढ़े

Web Title-PF four hundred institutions to submit action
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pf four hundred institutions to submit action in gurgaon, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, gurugram news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved