• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मिर्धा ने किया पूरे किसान वर्ग को शिक्षा के प्रति जागृत: कर्नल सोनाराम

peasant class awakened by the Mirdha in education: Col. Sonaram - Pali News in Hindi

पाली। किसान केसरी बलदेवराम मिर्धा की 128वीं जयंती यहां समारोहपूर्वक मनाई गई। जाट समाज बंधुओं के साथ शहरवासियों ने मिर्धा की प्रतिमा का माल्यार्पण कर नमन किया। इधर, वीर तेजा विकास समिति की ओर से जाट प्रतिभा सम्मान समारोह वीर जाट छात्रावास में हुआ। इसमें 251 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि बाड़मेर-जैसलमेर के सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि बलदेवराम मिर्धा ने जाट समाज के साथ पूरे किसान वर्ग को शिक्षा के प्रति जागृत किया था। यही वजह है कि आज किसान वर्ग के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में नाम रोशन कर रहे हैं। हमें उनके आदर्शों पर चलना चाहिए। राजस्थान जाट महासभा अध्यक्ष राजाराम मील ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए। नशा आने वाली पीढ़ी को खोखला कर रहा है। नशे के खिलाफ जागृति जरूरी है। कार्यक्रम अध्यक्षता करते हुए पूर्व संसदीय सचिव दिलीप चौधरी ने कहा कि लडक़ा-लडक़ी का भेदभाव नहीं करना चाहिए। रामनारायण चौधरी ने कहा कि समाज के वरिष्ठ जनों को समाज हित में शिक्षा को ऊंचाई पर ले जाने के लिए महती भूमिका निभानी होगी। पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, विकास चौधरी अजमेर, पूर्व विधायक भीमराज भाटी, हरीराम कलिया, ओमप्रकाश थारोल, रतनाराम बाना, रीनू निवासी झुझण्डा, रामदेव टाडा, गुुड्डी पुनिया तथा मुनी थारोल ने भी विचार रखे। संचालन पारस भाटी अंजाना व सुदर्शन देवासी ने किया। इस मौके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेताराम विश्नोई, कैलाश बेड़ा, राजेन्द्र कागट, बलदेवराम सेल, थानाराम सोउ, विशनाराम गोदारा, थानाराम, चुतराराम बडियासर, प्रवक्ता श्याम चौधरी, भागीरथ चौधरी, यशपाल चौधरी, प्रधान चौधरी, मेहराम रोज आदि मौजूद रहे। उधर, व्यास सर्किल पर विधायक ज्ञानचंद पारख, नगर परिषद सभापति महेन्द्र बोहरा व जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने मिर्धा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कलक्टर गौतम ने कहा कि मिर्धा का समाज को शिक्षा के लिए जागृत करने में अमूल्य योगदान रहा। इसके बाद संगोष्ठी हुई। जिसमें सभापति बोहरा ने शिक्षा को बढ़ावा देने को कहा। उन्होंने कहा कि मिर्धा ने किसानों के हितों की रक्षा के लिए डीआईजी की नौकरी छोड़ दी थी। इस अवसर पर नगर विकास न्यास अध्यक्ष संजय ओझा, प्रधान पंचायत समिति श्रवण बंजारा, उपसभापति मूलसिंह भाटी, पार्षद सुरेश पटेल, अशोक बाफना तथा शिवराम जाट मौजूद थे।

[@ Exclusive:मौका या मौके की राजनीति! धरती पुत्र मुलायम आ गए धरती पर ]

यह भी पढ़े

Web Title-peasant class awakened by the Mirdha in education: Col. Sonaram
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: peasant class, awakened, baldevram mirdha, education, col- sonaram, pali, news of pali, rajasthan news, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, breaking news of rajasthan, news of rajasthan, pali news, pali news in hindi, real time pali city news, real time news, pali news khas khabar, pali news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved