• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली पटरी से उतरीः धवाला

PDS system track out in the state-  Dhawala - Kangra News in Hindi

कांगड़ा। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री रमेश धवाला ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में सस्ते राशन की व्यवस्था को वीरभद्र सरकार ने पटरी से उतार दिया है। अब आटा बंद करने के फरमान ने तो साबित ही कर दिया है कि वीरभद्र सरकार की आर्थिक नीति का दिवाला निकल गया है। भाजपा नेता बुधवार को यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

धवाला ने कहा कि सरकार चार वर्षों से डिपुओं में पर्याप्त राशन मुहैया करवाने में विफल रही है। कभी चीनी, कभी तेल, कभी आटा, तो कभी दालों की कमी उचित मूल्यों की दुकानों पर आए दिन देखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि अधिकांशतः निम्न श्रेणी का सामान ही डिपुओं में भेजा जाता रहा है और अब तो सरकार ने आटा बंद करने का ही फरमान जारी कर दिया है।


उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने पांच वर्ष लगातार जनता को बढिय़ा राशन सस्ते दामों में उपलब्ध करवाया था। उस सरकार ने एक बार भी अपने कार्यकाल में दामों को बढऩे नहीं दिया था। जहां तक कि जनता को थैले का भी प्रंबध करके दिया था ताकि सामान ले जाने में कोई दिक्कत न हो सकें। लेकिन अब सरकार खुले बाजार के दामों में उचित मूल्य का राशन दे रही है, जिसे आम जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।
इस मौके पर मंडल भाजपा अध्यक्ष चमन पुंडीर, शहरी भाजपा अध्यक्ष राम स्वरूप शास्त्री, जिला उपाध्यक्ष कमल हमीरपुरी, भाजपा नेतागण आरती दत्त, विमल चौधरी, दीपक खौला,जेपी चौधरी, पार्षद कृष्ण स्वरूप, मीना राणा, जिला परिषद सदस्य शाम दुलारी, सरिता धीमान, रीना देवी, पूनम शर्मा, अनु कौंडल, कश्मीर सिंह, विजय मेहता, बाबू राम आदि भी मौजूद रहे।

जयललिता: ग्लैमर की दुनिया से...आयरन लेडी तक का सफर

यह भी पढ़े

Web Title-PDS system track out in the state- Dhawala
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pds, system, track, out, state, dhawala, hp, kangra, himachal news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kangra news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved