• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

संसदीय सचिव ने किया जनता के कष्ट का निवारण

Parliamentary Secretary to the public redress of grievance - Karnal News in Hindi

करनाल। मुख्य संसदीय सचिव डा० कमल गुप्ता ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक को निर्देश दिए कि राशन वितरण में फर्जीवाड़ा करने वाले राशन डिपोधारक यानुस बलहेडा यदि नोटिस का जवाब नही देता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएं और उसका डिपो लाईसेंस रद्द करें तथा ग्रामीणों को दिए जाने वाले राशन की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए। बैठक में शिकायतकर्ता गांव बलहेड़ा निवासी आलमदीन की शिकायत थी कि गांव बलहेडा के डिपो होल्डर यानुस सरकारी राशन व तेल में काला बाजारी करता है और लोगों को उनका राशन पूरा नहीं देता है।

उच्चाधिकारियों को शिकायत करने पर भी डिपो होल्डर के खिलाफ कोई कारवाई नहीं हुई है। बैठक में शिकायत से सम्बन्धित जांच अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत सही है और डिपो होल्डर दोषी पाया गया है। विभाग की ओर से उसे तीन नोटिस जारी किए जा चुके हैं कि अगर उसका जवाब नहीं मिला तो लाईसेंस रद्द किया जाएगा तथा उसके खिलाफ रिकवरी के लिए एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी। अध्यक्ष ने मामले की कारवाई रिपोर्ट अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
डा० कमल गुप्ता स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस बैठक में उन्होंने 11 मामलों में से 7 मामलों का मौके पर ही निपटारा किया और शेष मामलों के निराकरण के लिए उच्चाधिकारियों को जांच के आदेश दए। जांच में कष्ट निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्यों को भी शामिल किया गया हैं।

बैठक में कारसा डोड निवासी सुखबीर की शिकायत थी कि खेत की मोटर 15 हार्स पावर की है लेकिन कनिष्ठ अभियन्ता ने जांच के दौरान इसे 20 हार्स पावर की लिख दिया है और और 2000 रूपये की मांग की गई तथा मुझ पर भारी राशि का जुर्माना लगा दिया था। जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कार्यकारी अभियन्ता ने अध्यक्ष को अवगत करवाया कि सीएम विंडो पर आई शिकायत के आधार पर ही कनिष्ठ अभियन्ता द्वारा मोटर की जांच की गई । जांच में मोटर 20 हार्स पावर की पाई गई। अध्यक्ष ने इस मामले की पुन: जांच में समिति के गैर सरकारी सदस्य विनोद और सतबीर को शामिल किया और मामले को अगली बैठक के लिए लम्बित रखा गया।


इस अवसर पर नगरनिगम की महापौर रेणूबाला गुप्ता, उपायुक्त मंदीप सिंह बराड़,एसपी पंकज नैन,एडीसी डा० प्रियंका सोनी, नगरनिगम के आयुक्त आदित्य दहिया सहित अन्य पदाधिकारी और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े :प्रेमी संग भाग रही पत्नी को पति ने फिल्मीस्टाइल में पकड़ा

यह भी पढ़े :छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले टीचर की धुनाई, प्रबंधन नहीं करता था कोई कार्रवाई

यह भी पढ़े

Web Title-Parliamentary Secretary to the public redress of grievance
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: parliamentary secretary to the public redress of grievance, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, karnal news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved