• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पंचायत समिति सगडाह की बैठक आयोजित

Panchayat Samiti Meeting Sgdah - Sirmaur News in Hindi

नाहन। संगडाह पंचायत समिति की बैठक का आयोजन आज खंड विकास कार्यालय के सभागार में किया गया। बैठक की अध्यक्षता पंचायत समिति संगडाह की अध्यक्षा सरोज बाला ने की। बैठक में जनहित से विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान अध्यक्षा सरोज बाला ने बताया कि सरकार द्वारा किसानों को पशुओं से फसलों को बचाने के लिए खेतों की बाढ बन्धी करने हेतु सोलर बाढ बन्धी पर 60 प्रतिशित अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना के अतंर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए किसान कृषि विभाग के पास अपना प्रार्थना पत्र दे सकता है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विकास खंड सगडाह के अतंर्गत चालू वित वर्ष के दौरान 74 मकान बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके लिए लाभार्थियों का चयन कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अतंर्गत वर्ष 2021 तक 2031 मकान बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि विकासखंड की सभी पंचायतों में 360 जोहड़ बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि जोहड़ बनाने के लिए ऐसे स्थान का चयन किया जाना चाहिए जिससे लोगों को भविष्य में भी लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि विकास खंड संगडाह के अतंर्गत आठ गौंसदन बनाने का लक्ष्य रखा गया था जिनमें से 6 का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा दो का कार्य भी शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।
खण्ड विकास अधिकारी संगडाह रमेश कुमार ने बैठक में आए सभी सदस्यों को स्वागत करते हुए समस्त मुद्दों को क्रमवार बैठक में प्रस्तुत किया। उन्होंने समिति सदस्यों से सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों के कार्यान्वयन में अपना रचनात्मक सहयोग देने का आहवान किया। बैठक में पंचायत समिति के उपाध्यक्ष दलीप चौहान सहित समिति के समस्त सदस्य तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

[# ये बच्चे बंद आंखों से पढते हैं,सूंघकर बताते हैं रंग]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-Panchayat Samiti Meeting Sgdah
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: panchayat, samiti, meeting, sgdah, sirmaur news, himachal news, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, sirmaur news, sirmaur news in hindi, real time sirmaur city news, real time news, sirmaur news khas khabar, sirmaur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved