• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 3

पाकिस्तान ने जाधव पर मारी पलटी, कहा- हैं पुख्ता सबूत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने भारतीय जासूस होने के आरोप में बंदी बनाए गए कुलभूषण जाधव पर पलटी मार ली है। जाधव के खिलाफ कोई ठोस सबूत न होने की बात कहने वाले पाकिस्तान का अब दावा है कि उसके पास पुख्ता सबूत हैं। नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने पाकिस्तानी संसद में यह बात कही। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने कभी नहीं कहा था कि जाधव के खिलाफ सबूतों की कोई कमी है।
अजीज ने जाधव को भारत के हवाले किए जाने की संभावनाओं से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि जाधव के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है। बता दें कि पाकिस्तान के आरोपों को खारिज करते हुए भारत साफ कर चुका है कि जाधव भारतीय नौसेना के रिटायर्ड अधिकारी हैं, लेकिन अब उनके साथ भारत सरकार का कोई संबंध नहीं है। भारत ने जाधव के जासूस होने की बात से भी साफ इनकार किया है। भारतीय पक्ष का कहना है कि जाधव अपने कारोबार के सिलसिले में बलूचिस्तान गए थे।
‘द डॉन’ की एक खबर के मुताबिक, पाकिस्तानी संसद में प्रश्नकाल के दौरान पूछे गए एक सवाल के दौरान अजीज ने कहा, ‘हमने कभी नहीं कहा कि जाधव के खिलाफ सबूतों की कोई कमी है।’ सांसद तल्हा महमूद के एक सवाल का जवाब देते हुए अजीज ने कहा, ‘पाकिस्तान में आतंकवादी और घातक गतिविधियों को अंजाम देने के आरोप में हमने कुलभूषण जाधव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है और केस शुरू करने की प्रक्रिया चल रही है।’ अजीज ने कहा कि पाकिस्तान ने अपने आंतरिक मामलों में भारत की दखलंदाजी और पाकिस्तानी जमीन पर होने वाली विनाशक व आतंकवादी घटनाओं में भारत की भागीदारी से जुड़ी एक फाइल संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के महासचिव को सौंपी है। अजीज ने कहा, ‘इस फाइल में कुलभूषण जाधव और उसकी गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी गई है।’
भारत के खिलाफ बनाई फाइल, जाधव पर केस चलाने की तैयारी

[ यहां परियों सी खूबसूरती के साथ नजर आती है बहादुरी]

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-Pakistan takes U-turn on Kulbhushan Jadhav, says sufficiant envidence against him
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pakistan, kulbhushan jadhav, u-turn, sartaj aziz, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved