• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ओवरराइटिंग, कटिंग न करें फ्लाइंग स्कॉट व स्टैटिक टीम

Overwriting not cutting Flying Scot and static team - Kanpur News in Hindi

कानपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने गुरुवार को मर्चेंट चेंबर में चुनाव सम्बंधी बैठक की। बैठक में उन्होंने वीडियो सर्विलांस, वीडियो वेइंग, स्टैटिक टीम, फ्लाइंग स्काॅट टीम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि फ्लाइंग स्काट टीम कार्य कर रही हैं। 24 जनवरी से अन्य टीमें कार्य करेंगी। अपनी विधानसभा में वीडियो सर्विलांस, वीडियो व्युइँग, स्टैटिक टीम को कार्य करना है।

उन्होंने बताया कि तैयार प्रोफॉर्मा प्रतिदिन आरओ को भेजना है। आरओ के साथ एईआरओ भी रहेंगे। वीडियो सर्विलांस में दो टीम हैं। एक वीडियो कैमरा मैन रिकॉर्ड करेगा व दूसरा व्यक्ति गणना का कार्य करेगा। प्रोफॉर्मा सीट भरने के साथ सारा कार्य शाम को डाउनलोड कराएं। कार्य मौके पर ही करें बाद के लिए ना छोड़े। सारी चीजें रिकॉर्डिंग में आए। गणना कर सारे झंडे बैनर इत्यादि प्रोफार्मा पर लिखे। प्रत्याशी की सीडी कागज व टीम की सीडी कागज का मिलान होगा।

प्रत्याशी की गाड़ी, स्टेज के आगे पीछे अवश्य रिकॉर्डिंग कराएं। नंबर प्लेट पर जरुर फोकस करें, फ्लाइंग स्काट व स्टैटिक टीम यह कार्य अवश्य करें। वीडियो सर्विलांस टीम वीडियो व्युइँग टीम को सारी जानकारी देगी। वीडियो टीम सीडी में वीडियो सर्विसलांस टीम का आंकड़ा सही करेगी।

अगले दिन सभी रेट एकाउंटिंग टीम को भेजा जाएगा। सभी चीजों का रेट राजनीतिक पार्टी से बात कर फाइनल किया जा चुका है। प्रोफाइल में आखिर के दो कॉलम ब्लैंक रहेंगे। राजनैतिक दल कैंडिडेट का नाम इसमें जरूर हो। हर टीम गणना कागज में नम्बर जरूर लिखें व सीडी का नंबर भी लिखें, ताकि सीडी के बारे में जानकारी उपलब्ध हो। वीडियो व्युइँग भी अपना कार्य जिस समय प्रोफार्मा प्राप्त हो शुरू करें। कार्य की पेंडेंसी न रहे। सभी के मोबाइल फोन ऑन स्थिति हों।

17 फरवरी को शाम 5 बजे के बाद कोई कार्यक्रम होता है तो एफआईआर का प्रावधान है। 23 जनवरी को ऑब्जर्वर आ जाएंगे। 5-5 प्रेक्षक प्रति विधानसभावार हैं, इनमें मीटिंग भी होगी। इलेक्शन में अगर डबल ड्यूटी है तो बताएं। 19 फरवरी को संवेदनशील बूथ और मार्ग की रिकॉर्डिंग अवश्य करें। 22 तारीख को सभी को पास उपलब्ध करा दिया जाएगा।

फ्लाइंग स्कॉट, स्टैटिक टीम ओवरराइटिंग, कटिंग आदि न करें प्रोफार्मा शाम 7:30 तक दें। 24 घंटे में सारी जानकारी उपलब्ध कराए। इस अवसर पर एचबीटीयू के रजिस्ट्रार शत्रुघ्न सिंह, एडीएम आपूर्ति चित्रलेखा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

[@ खास खबर EXCLUSIVE: समाजवादी पार्टी की टाइमलाइन, कब और कैसे हुआ विवाद ?]

यह भी पढ़े

Web Title-Overwriting not cutting Flying Scot and static team
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: overwriting, not cutting flying scot, static team, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kanpur news, kanpur news in hindi, real time kanpur city news, real time news, kanpur news khas khabar, kanpur news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved